ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: ट्रक के नीचे आई बाइक, मां-बेटी की मौत - road accident in lakhimpur khiri

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटी की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:25 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में ढखेरवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक पर सवार मां और उसकी बेटी गिर गई और दोनों ट्रक के नीचे आ गईं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यह घटना विधायक कार्यालय के सामने हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सड़क दुर्घटना की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं.

धौरहरा कोतवाली के गांव लालापुरवा निवासी अतीक के मुताबिक उसका साला इस्लाम रविवार को घर आया था. इस्लाम की ससुराल धौरहरा कस्बे में हैं. सोमवार को जब इस्लाम अपनी पत्नी तरन्नुम को लेकर अपने घर जाने लगा तो उसकी 30 साल की बहन शायदा ने भी उसके साथ चलने को कहा. इस्लाम अपनी पत्नी तरन्नुम, अपने तीन बच्चों के साथ दूसरी पर बाइक पर बैठ गया. बाइक में जगह न होने के कारण इस्लाम ने अपनी आठ साल की बच्ची तहसीन बानो को शायदा के साथ बैठा दिया. दोनों बाइकों पर चार-चार लोग सवार होकर धौरहरा से सिंगाही के लिए रवाना हुए.

सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने विधायक शशांक वर्मा के कार्यालय के सामने इकरार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शायदा और अल्फिसा बाइक से गिर गईं. इससे पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लखीमपुर खीरी: जिले में ढखेरवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक पर सवार मां और उसकी बेटी गिर गई और दोनों ट्रक के नीचे आ गईं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यह घटना विधायक कार्यालय के सामने हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सड़क दुर्घटना की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं.

धौरहरा कोतवाली के गांव लालापुरवा निवासी अतीक के मुताबिक उसका साला इस्लाम रविवार को घर आया था. इस्लाम की ससुराल धौरहरा कस्बे में हैं. सोमवार को जब इस्लाम अपनी पत्नी तरन्नुम को लेकर अपने घर जाने लगा तो उसकी 30 साल की बहन शायदा ने भी उसके साथ चलने को कहा. इस्लाम अपनी पत्नी तरन्नुम, अपने तीन बच्चों के साथ दूसरी पर बाइक पर बैठ गया. बाइक में जगह न होने के कारण इस्लाम ने अपनी आठ साल की बच्ची तहसीन बानो को शायदा के साथ बैठा दिया. दोनों बाइकों पर चार-चार लोग सवार होकर धौरहरा से सिंगाही के लिए रवाना हुए.

सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने विधायक शशांक वर्मा के कार्यालय के सामने इकरार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शायदा और अल्फिसा बाइक से गिर गईं. इससे पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.