लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब के अमृतसर से बलरामपुर के लिए साइकिल से निकले प्रवासी मजदूर मंगलवार को लखीमपुर पहुंचे. यह सभी नौ दिन में नौ सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं.
रात-दिन चलाई साइकिल
मजदूरों ने बताया कि इन नौ दिनों में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. दो दिनों तक जंगलो में भटकते रहे. किसी तरह रास्ता मिलने पर आगे बढ़ दिए. मजदूरों ने बताया कि इस दौरान यूपी पुलिस का सहयोग मिला, लेकिन हरियाणा और पंजाब पुलिस की मार तक खानी पड़ी.
जैसे-तैसे बिताए थे 40 दिन
बता दें कि बलरामपुर जिले से कई मजदूर अमृतसर मजदूरी करने गए थे. लॉकडाउन में जैसे-तैसे इस सब ने 40 दिन वहां बिता दिए, लेकिन जब भूखे रहने की नौबत आयी तो मजबूरी में हिम्मत जुटा कर साइकिल से अपने घर के लिए निकल पड़े. यह सभी नौ दिन में नौ सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर लखीमपुर खीरी तक पहुंच गए हैं.