लखीमपुर खीरी: जिले में एक विवाहित महिला की उसके ससुराल वालों ने पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मृतका के घरवालों को गुमराह करने की नियत से मौत का कारण हार्टअटैक बताया. शव की स्थिति देखकर मृतका के परिजनों ने तहरीर दी. तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 गिरफ्तारी भी की है.
जानें पूरा मामला
- मामला जनपद के थाना मैलानी इलाके के खन्नजनपुर गांव का है, जहां एक महिला को ससुराल वालों ने पिटाई के बाद मौत के घाट उतार दिया.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के पति की गिरफ्तारी भी की है, दो लोग अभी भी फरार हैं.
- मृतका सुखबीर कौर के पिता बलबीर सिंह थाना फरधान इलाके के खजुहा के रहने वाले हैं.
- महिला की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
- परिजनों ने एएसपी से मिलकर अपनी व्यथा बताई, साथ ही दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.
- इसके साथ ही उन्होंने महिला के ससुराल वालों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है.
- सीओ गोला ने बताया कि मामले में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष की तलाश की जा रही है.
हमारी बेटी की शादी रंजीत सिंह से करीब 10 वर्ष पहले हुई थी. कुछ सालों से वो लोग बेटी की पिटाई करते थे और कार लाने की डिमांड करते थे. 22 तारीख को सूचना पर हम लोग जब वहां पहुंचे तब बेटी का शव घर पर पड़ा हुआ था. साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान थे. किसी तरीके से वह लोग चाह रहे थे कि दाह संस्कार कर दिया जाए, लेकिन हमने पोस्टमार्टम की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है.
-बलबीर सिंह, पीड़ित पिता