लखीमपुर खीरी: तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले से सामने आया है, जहां दहेज लोभी पति ने पत्नि को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति जनाब खान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजन के कहने पर दिया तीन तलाक
- जिले के नीम गांव थाना क्षेत्र के सरैंया गांव से एक मामला सामने आया है.
- गांव के रहने वाले नादिर खान ने अपनी बेटी वहीद्दुन का विवाह जनाब खान के साथ एक साल पहले किया था.
- वहीद्दुन के परिजन गरीब होने के चलते ज्यादा दान दहेज नहीं दे पाए थे.
- दहेज न दे पाने के कारण उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा था.
- पीड़िता ने इसके खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उसकी तबीयत ठीक न होने के चलते जनाब को दवाई लाने को कहा.
- जनाब ने दवाई लाने से मना कर दिया और दहेज के तौर पर 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगा.
- बात इतनी बढ़ गई कि परिजनों के कहने पर जनाब ने वहीद्दुन को तीन तलाक कह दिया.
- वहीद्दुन के परिजन उसे अपने घर ले आए हैं और थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पीड़ित को मनाने पहुंचा उसके घर