ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दहेज न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:47 PM IST

तीन तालाक के खिलाफ कानून के लागू होने के बाद भी तीन तलाक की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. लखीमपुर खीरी से एक मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तीन तालाक दे दिया है.

etv bharat
दहेज न मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक.

लखीमपुर खीरी: तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले से सामने आया है, जहां दहेज लोभी पति ने पत्नि को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति जनाब खान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दहेज न मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक.

परिजन के कहने पर दिया तीन तलाक

  • जिले के नीम गांव थाना क्षेत्र के सरैंया गांव से एक मामला सामने आया है.
  • गांव के रहने वाले नादिर खान ने अपनी बेटी वहीद्दुन का विवाह जनाब खान के साथ एक साल पहले किया था.
  • वहीद्दुन के परिजन गरीब होने के चलते ज्यादा दान दहेज नहीं दे पाए थे.
  • दहेज न दे पाने के कारण उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा था.
  • पीड़िता ने इसके खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उसकी तबीयत ठीक न होने के चलते जनाब को दवाई लाने को कहा.
  • जनाब ने दवाई लाने से मना कर दिया और दहेज के तौर पर 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगा.
  • बात इतनी बढ़ गई कि परिजनों के कहने पर जनाब ने वहीद्दुन को तीन तलाक कह दिया.
  • वहीद्दुन के परिजन उसे अपने घर ले आए हैं और थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पीड़ित को मनाने पहुंचा उसके घर

लखीमपुर खीरी: तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले से सामने आया है, जहां दहेज लोभी पति ने पत्नि को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति जनाब खान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दहेज न मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक.

परिजन के कहने पर दिया तीन तलाक

  • जिले के नीम गांव थाना क्षेत्र के सरैंया गांव से एक मामला सामने आया है.
  • गांव के रहने वाले नादिर खान ने अपनी बेटी वहीद्दुन का विवाह जनाब खान के साथ एक साल पहले किया था.
  • वहीद्दुन के परिजन गरीब होने के चलते ज्यादा दान दहेज नहीं दे पाए थे.
  • दहेज न दे पाने के कारण उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा था.
  • पीड़िता ने इसके खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उसकी तबीयत ठीक न होने के चलते जनाब को दवाई लाने को कहा.
  • जनाब ने दवाई लाने से मना कर दिया और दहेज के तौर पर 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगा.
  • बात इतनी बढ़ गई कि परिजनों के कहने पर जनाब ने वहीद्दुन को तीन तलाक कह दिया.
  • वहीद्दुन के परिजन उसे अपने घर ले आए हैं और थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पीड़ित को मनाने पहुंचा उसके घर

Intro:
भाजपा सरकार का महत्वाकांक्षी बिल तीन तलाक भले ही राज्यसभा और लोकसभा में पास होकर इस पर भले ही शख्त कानून बना दिया गया हो लेकिन तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले में प्रकाश में आया है जहाँ एक महिला को तीन तलाक देकर बेघर कर दिया है।
वीओ
Body:लखीमपुरखीरी जिले नीमगाँव थाना क्षेत्र के सरैंया गाँव रहने वाले नादिर खान ने अपनी बेटी वहिदुन का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सीतापुर के रहने वाले जनाब खान के साथ एक साल पहले किया था। वहिदुन के परिजन गरीब होने के चलते ज्यादा दान दहेज नही दे पाए थे जिससे उसे आये दिन प्रताड़ित किया जा जाने लगा था वहिदुन ने नीमगाँव थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी तबियत न ठीक न होने के चलते तो उसने जनाब खान से अपनी दवाई लाने को कहा तो उसने मना कर दिया और दहेज के तौर पर 50 हज़ार रुपये और एक मोटरसाइकिल की माँग करने लगा बात इतनी बढ़ गई कि जनाब खान के परिजनों के कहने पर उसने अपनी पत्नी वहिदुन को तीन तलाक कह दिया। फ़िलहाल वहिदुन के परिजन उसे अपने घर ले आये है और नीमगाँव थाने में सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। नीमगाँव थाने की पुलिस ने वहिदुन की तहरीर पर पति ज़नाब खान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बाइट- वहीदुन(तीन तलाक पीड़िता)
बाइट- नादिर खान (लड़की के पिता)
बाइट÷एसपी खीरी पूनम


Gopal Giri
9919640974Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.