लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस की दहशत के चलते कुछ मजदूरों ने खेत में काम करने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि किसान मजदूरों पर खेत में गन्ना काटने का दबाव बना रहा था. मजदूरों का कहना था कि कोरोना वायरस के चलते वह खेत में काम नहीं करेंगे. मजदूरों के मना करने पर खेत का मालिक आग बबूला हो उठा और उसने मजदूरों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की वारदात में एक मजदूर बाल-बाल बचा.
किसान ने चलाई गोली
थाना भीरा इलाके के जगदीशपुर गांव में फार्मर हरबख्श सिंह मजदूरों से गन्ना छिलवाने के लिए उनके गांव गया था. कई मजदूरों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठा कर लाने के प्रयास में था. वहीं कुछ मजदूरों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसका विरोध किया तो किसान हरबक्श सिंह ने अपनी दो नाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायर कर दी. जिसमें एक मजदूर बाल-बाल बचा.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
फायरिंग के बाद से मजदूर और ग्रामीण अपना बचाव करते हुए भाग खड़े हुए. वहीं मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने किसान हरबक्श सिंह को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया, साथ ही एफआईआर दर्जकर आरोपी किसान को जेल भेज दिया.
हरबक्श सिंह नाम का एक किसान मजदूरों को लेने उनके गांव गया था, जहां मजदूरों ने कोरोना के चलते काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद किसान नाराज हो गया, उसने फायरिंग कर दी. मौके से किसान को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
-आर. के वर्मा, सीओ