लखीमपुर खीरी: जिले के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव से एक मामला सामने आया है. यहां सतीश नामक युवक के पिता की देर रात मौत हो गई थी. शनिवार को सुबह वह अपने बहनोई के साथ पिता की अर्थी का सामान लेने बजार जा रहा था, जिसके बाद गांव के बाहर बनी गैस एजेंसी के पास उसकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां उपस्थित ग्रामीणों की मदद से उसे मितौली सीएचसी लाया गया, जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तेज रफ्तार ने ले ली युवक की जान
- मामला जिले के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव का है.
- यहां सतीश नामक युवक के पिता की देर रात मौत हो गई थी.
- युवक अपने बहनोई के साथ पिता की अर्थी का सामान लेने बजार जा रहा था.
- इसी दौरान उसकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: सीतापुर में 400 पर FIR दर्ज, 10 गिरफ्तार