ETV Bharat / state

आईजी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, कहा- सख्ती से हो रहा लॉकडाउन का पालन

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 5:01 PM IST

लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण करने के लिए तीन दिन का कैंप किया. इस दौरान उन्होंने नेपाल बॉर्डर के थानों, पोस्टों समेत लखीमपुर खीरी के एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और एसएसबी को निर्देशित किया गया है.

etv bharat
आईजी ने किया थाने का निरीक्षण.

लखीमपुर खीरी: लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत बीते तीन दिनों से इंडो-नेपाल बॉर्डर की सीमा का सघन निरीक्षण करने के लिए कैंप कर रहे थे. इस दौरान आईजी ने सीमावर्ती इलाके सम्पूर्णानगर, गौरीफंटा, चंदनचौकी और तिकोनियां कोतवालियों से सटे नेपाल बॉर्डर के इलाके का निरीक्षण किया. आईजी ने नेपाल बॉर्डर के थानों और पोस्टों का भी निरोशन करने के साथ ही खीरी के एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के बारे में जानकारी देते लखनऊ जोन आईजी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने बताया कि 250 से ज्यादा भारतीय नेपाली सीमा में क्वॉरंटाइन हैं. क्वॉरंटाइन लोगों की आपत्तिकाल में मदद और उनके लिए अच्छी व्यवस्था करने के लिए हमने नेपाल सरकार के अफसरों से बात की है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस दोनों मिलकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रही हैं.

एसएसबी और पुलिस को दिए गए निर्देश
इसके अलावा आईजी ने बताया कि नेपाल में क्वॉरंटाइन 250 भारतीय लोगों में से कुछ स्ट्रेस कॉल्स कर भारत से मदद मांग रहे थे. उनके बारे में जानकारी की गई तो पता चला की कोई बड़ी बात नहीं है. इन लोगों के लिए नेपाल की तरफ कुछ व्यवस्थाएं कम थीं. उनका संज्ञान लेकर नेपाली अफसरों को अवगत करा दिया गया है. आईजी ने कहा कि एसएसबी और पुलिस को बॉर्डर पर सघन निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में पुलिस पर हुए पथराव का एक नया वीडियो आया सामने, सिर पर किवाड़ रख बचाई थी जान

वहीं नेपाल की तरफ से कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के एसएसपी के इनपुट पर आईजी ने बताया कि यह इनपुट बिहार के लिए था. खीरी जिले की नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा के लिए ऐसा कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं था, लेकिन इसके बावजूद एसएसबी और पुलिस से सीमा पर पैनी नजर रखवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल दोनों ही देशों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

लखीमपुर खीरी: लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत बीते तीन दिनों से इंडो-नेपाल बॉर्डर की सीमा का सघन निरीक्षण करने के लिए कैंप कर रहे थे. इस दौरान आईजी ने सीमावर्ती इलाके सम्पूर्णानगर, गौरीफंटा, चंदनचौकी और तिकोनियां कोतवालियों से सटे नेपाल बॉर्डर के इलाके का निरीक्षण किया. आईजी ने नेपाल बॉर्डर के थानों और पोस्टों का भी निरोशन करने के साथ ही खीरी के एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के बारे में जानकारी देते लखनऊ जोन आईजी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने बताया कि 250 से ज्यादा भारतीय नेपाली सीमा में क्वॉरंटाइन हैं. क्वॉरंटाइन लोगों की आपत्तिकाल में मदद और उनके लिए अच्छी व्यवस्था करने के लिए हमने नेपाल सरकार के अफसरों से बात की है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस दोनों मिलकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रही हैं.

एसएसबी और पुलिस को दिए गए निर्देश
इसके अलावा आईजी ने बताया कि नेपाल में क्वॉरंटाइन 250 भारतीय लोगों में से कुछ स्ट्रेस कॉल्स कर भारत से मदद मांग रहे थे. उनके बारे में जानकारी की गई तो पता चला की कोई बड़ी बात नहीं है. इन लोगों के लिए नेपाल की तरफ कुछ व्यवस्थाएं कम थीं. उनका संज्ञान लेकर नेपाली अफसरों को अवगत करा दिया गया है. आईजी ने कहा कि एसएसबी और पुलिस को बॉर्डर पर सघन निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में पुलिस पर हुए पथराव का एक नया वीडियो आया सामने, सिर पर किवाड़ रख बचाई थी जान

वहीं नेपाल की तरफ से कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के एसएसपी के इनपुट पर आईजी ने बताया कि यह इनपुट बिहार के लिए था. खीरी जिले की नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा के लिए ऐसा कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं था, लेकिन इसके बावजूद एसएसबी और पुलिस से सीमा पर पैनी नजर रखवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल दोनों ही देशों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.