लखीमपुर खीरी: जिले में बाघ और तेंदुए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार भीरा कोतवाली इलाके में एक तेंदुए ने एक बच्ची को अपना निवाला बना डाला. भीरा कोतवाली इलाके के रामनगर कलां गांव में गन्ने के खेत में पत्ती लेने गई एक 13 साल की बच्ची को तेंदुए ने हमलाकर मार डाला. घटना रविवार देर शाम की है. जिले में बाघ और तेंदुए के हमलों में मरने वालों की संख्या आठ दिनों में पांच हो गई है.
भीरा कोतवाली इलाके के बिजुआ चौकी क्षेत्र में शारदा की तलहटी में बसे रामनगर कलां गांव निवासी मथुरा की 13 साल की बेटी छोटी अपने पिता और भाई के साथ गन्ने के खेत में चारा लेने के लिए गई थी. इन दिनों इलाके में बाढ़ आने की वजह से गांवों में चारे की किल्लत है. लोग गन्ने के खेतों की पत्तियां तोड़कर जानवरों को चारा खिला रहे हैं. छोटी भी अपने भाई और पिता के साथ गन्ने के खेत में पत्ती तोड़ रही थी. लेकिन, गन्ने के खेत में पहले से तेंदुआ बैठा हुआ था.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में अवैध संबंधों के चलते फौजी की गोली मारकर हत्या
पत्ती तोड़ती छोटी जैसे ही तेंदुए के पास पहुंची, तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे दबोच लिया. छोटी डर के मारे चिल्लाई. चीख सुनकर खेतों में चारा लेने गए लोग दौड़े. लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. तेंदुए के हमले में छोटी की मौत हो चुकी थी. दीपावली के त्योहार के दिन बच्ची की मौत से घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भीरा एसओ विमल गौतम का कहना है कि बच्ची पर बाघ या तेंदुए के हमले की बात सामने आ रही. वन विभाग की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.