ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा मामला: आशीष मिश्र की दूसरी बेल एप्लिकेशन भी खारिज - आशीष मिश्र की जमानत अर्जी खारिज

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की दूसरी जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी. आशीष मिश्र के साथ 12 और आरोपी जेल में बंद हैं.

आशीष मिश्र की बेल एप्लिकेशन खारिज
आशीष मिश्र की बेल एप्लिकेशन खारिज
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:25 AM IST

लखीमपुर खीरी: तिकोनिया हिंसा कांड में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की दूसरी जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है. एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि नई धाराओं के आधार पर आशीष के वकील ने अदालत में जमानत अर्जी डाली थी, लेकिन सीजेएम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी.

3 अक्टूबर को तिकुनिया में 4 किसानों, एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू की जमानत अर्जी उनके वकील अवधेश सिंह ने सीजीएम इंचार्ज मोना सिंह की अदालत में दाखिल की थी. सुनवाई करते हुए अदालत ने आशीष मिश्र की जमानत खारिज कर दी.

दरअसल किसानों की तरफ से दायर 219 नंबर के केस में एसआईटी ने 307, 326, 34 और शस्त्र अधिनियम की धाराओं को बढ़ा दिया था. इसके बाद आशीष मिश्र की जमानत के लिए नई बेल एप्लीकेशन उनके वकील अवधेश सिंह ने अदालत में डाली थी. इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि बचाव पक्ष की बेल की अर्जी में आशीष मिश्र को जमानत देने का कोई ग्राउंड नहीं बनता. अदालत ने आशीष मिश्र की जमानत खारिज कर दी.

14 दिसम्बर को एसआईटी के विवेचक विद्याराम दिवाकर के प्रार्थनापत्र पर सीजेएम अदालत ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं का विलोपन करके हत्या का प्रयास, साजिशन एकराय होकर हमला कर अंगभंग करना और शस्त्र अधिनियम की धाराओं को बढ़ाने का आदेश किया था. इसी आधार पर मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू की जमानत पर उनके वकील अवधेश सिंह ने नई बेल एप्लिकेशन अदालत में डाली थी.

यह भी पढ़ें: मुख़्तार के करीबी पर चली 'बाबा' की जेसीबी, जानें क्या है मामला

तिकुनिया में तीन अक्टूबर की हिंसा में चार किसानों के साथ एक पत्रकार और तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी हत्या हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र इस केस में मुख्य आरोपी हैं. आशीष के साथ 12 और आरोपी जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: तिकोनिया हिंसा कांड में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की दूसरी जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है. एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि नई धाराओं के आधार पर आशीष के वकील ने अदालत में जमानत अर्जी डाली थी, लेकिन सीजेएम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी.

3 अक्टूबर को तिकुनिया में 4 किसानों, एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू की जमानत अर्जी उनके वकील अवधेश सिंह ने सीजीएम इंचार्ज मोना सिंह की अदालत में दाखिल की थी. सुनवाई करते हुए अदालत ने आशीष मिश्र की जमानत खारिज कर दी.

दरअसल किसानों की तरफ से दायर 219 नंबर के केस में एसआईटी ने 307, 326, 34 और शस्त्र अधिनियम की धाराओं को बढ़ा दिया था. इसके बाद आशीष मिश्र की जमानत के लिए नई बेल एप्लीकेशन उनके वकील अवधेश सिंह ने अदालत में डाली थी. इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि बचाव पक्ष की बेल की अर्जी में आशीष मिश्र को जमानत देने का कोई ग्राउंड नहीं बनता. अदालत ने आशीष मिश्र की जमानत खारिज कर दी.

14 दिसम्बर को एसआईटी के विवेचक विद्याराम दिवाकर के प्रार्थनापत्र पर सीजेएम अदालत ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं का विलोपन करके हत्या का प्रयास, साजिशन एकराय होकर हमला कर अंगभंग करना और शस्त्र अधिनियम की धाराओं को बढ़ाने का आदेश किया था. इसी आधार पर मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू की जमानत पर उनके वकील अवधेश सिंह ने नई बेल एप्लिकेशन अदालत में डाली थी.

यह भी पढ़ें: मुख़्तार के करीबी पर चली 'बाबा' की जेसीबी, जानें क्या है मामला

तिकुनिया में तीन अक्टूबर की हिंसा में चार किसानों के साथ एक पत्रकार और तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी हत्या हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र इस केस में मुख्य आरोपी हैं. आशीष के साथ 12 और आरोपी जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.