लखीमपुर खीरीः लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में पेशी पर आया था. इस दौरान वह अपने मूछों पर ताव देता हुआ देखा गया. मीडिया के कैमरों को देखकर आशीष ने जेल की वैन से उतरने के बाद अपनी मूछों पर ताव देना शुरू कर दिया. आशीष इस समय लखीमपुर के जिला जेल में बंद है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र तीन अक्टूबर 2021 को किसानों के प्रदर्शन करते समय तिकुनिया में किसानों पर थार चढ़ाकर चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी है. मंगलवार को लखीमपुर में जिला जज की अदालत में आशीष को पेशी पर लाया गया था.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को लखीमपुर हिंसा के चार आरोपियों अंकित दास, सुमित जयसवाल, लवकुश की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और उपमुख्यमंत्री पर भी तल्ख टिप्पणी की थी. अदालत ने कहा था कि धारा 144 लागू होने के वक्त भी तिकुनिया में दंगल कैसे हो रहा था और क्या धारा 144 की जानकारी उप मुख्यमंत्री और इलाके के सांसद को भी नहीं थी? इसके अलावा भी अदालत ने तमाम सवाल खड़े किए थे और अंकित दास समेत चार आरोपियों की जमानत रद्द कर दी थी.
पढ़ेंः रामपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
अदालत ने यह भी कहा था कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी नगर किसानों के प्रदर्शन के पहले उनको जिला छोड़ने की धमकी न देते तो शायद यह वारदात न होती. तमाम टिप्पणियों के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने चार आरोपियों की जमानत सोमवार को रद्द की थी. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत रद्द हो चुकी है. वह जिला जेल में बंद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप