ETV Bharat / state

यूपी के इस सांसद को मिला सांसद रत्न पुरस्कार

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया. यह अवार्ड उन्हें संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति और ज्यादा से ज्यादा जनहित के सवाल उठाने के लिए मिला है.

अजय मिश्रा टैनी
अजय मिश्रा टैनी
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:51 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले के सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड उन्हें संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति और ज्यादा से ज्यादा जनहित के सवाल उठाने के लिए मिला है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सांसद अजय मिश्रा को सांसद रत्न सम्मान से सम्मानित किया. सांसद अजय मिश्र यूपी के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्हें सांसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है.

अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया
अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया
इन कार्यों के लिए किए गए सम्मानित

कार्यक्रम में सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि 2020 के लिए अजय मिश्र टैनी को बेस्ट सांसद चुना गया था. कोरोना की वजह से सम्मान समारोह नहीं हो सका था. सांसद अजय मिश्रा को सदन में शत-प्रतिशत उपस्थिति और जनता से जुड़े सवालों को ज्यादा से ज्यादा उठाने की वजह से यह सम्मान दिया गया है. इसके साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खासकर 200 बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन, मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास आदि कामों के लिए भी उनकी प्रशंसा की गई. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सांसद को सांसद रत्न पुरस्कार और अंगवस्त्र भेंट किया.

इसे भी पढ़ें- जानिए सीएम योगी ने क्यों नहीं उठाया पाकिस्तान से आया फोन कॉल


2010 में हुई थी इस सम्मान की शुरुआत

चेन्नई की प्राइम पॉइंट फाउंडेशन ने 2010 में इस सम्मान की शुरुआत की थी. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जाने के बाद सांसद रत्न की शुरुआत हुई थी. इस सम्मान को चुनने वाली ज्यूरी के अध्यक्ष संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल थे. अभी तक यूपी से किसी भी सांसद को सांसद रत्न से नहीं नवाजा गया था. सांसद अजय मिश्र टेनी को 2020 में उनके सदन में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर यह पुरस्कार दिया गया है. अब तक देशभर के 23 सांसदों को सांसद रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. इससे लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

लखीमपुर खीरी : जिले के सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड उन्हें संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति और ज्यादा से ज्यादा जनहित के सवाल उठाने के लिए मिला है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सांसद अजय मिश्रा को सांसद रत्न सम्मान से सम्मानित किया. सांसद अजय मिश्र यूपी के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्हें सांसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है.

अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया
अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया
इन कार्यों के लिए किए गए सम्मानित

कार्यक्रम में सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि 2020 के लिए अजय मिश्र टैनी को बेस्ट सांसद चुना गया था. कोरोना की वजह से सम्मान समारोह नहीं हो सका था. सांसद अजय मिश्रा को सदन में शत-प्रतिशत उपस्थिति और जनता से जुड़े सवालों को ज्यादा से ज्यादा उठाने की वजह से यह सम्मान दिया गया है. इसके साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खासकर 200 बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन, मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास आदि कामों के लिए भी उनकी प्रशंसा की गई. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सांसद को सांसद रत्न पुरस्कार और अंगवस्त्र भेंट किया.

इसे भी पढ़ें- जानिए सीएम योगी ने क्यों नहीं उठाया पाकिस्तान से आया फोन कॉल


2010 में हुई थी इस सम्मान की शुरुआत

चेन्नई की प्राइम पॉइंट फाउंडेशन ने 2010 में इस सम्मान की शुरुआत की थी. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जाने के बाद सांसद रत्न की शुरुआत हुई थी. इस सम्मान को चुनने वाली ज्यूरी के अध्यक्ष संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल थे. अभी तक यूपी से किसी भी सांसद को सांसद रत्न से नहीं नवाजा गया था. सांसद अजय मिश्र टेनी को 2020 में उनके सदन में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर यह पुरस्कार दिया गया है. अब तक देशभर के 23 सांसदों को सांसद रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. इससे लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.