लखीमपुर खीरी: जनपद की गोला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को सीएम योगी न चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के समय उन्होंने सपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही हार मान ली है. यूपी में माफिया-अपराधी भीगी बिल्ली बनकर छिपे हुए हैं. सीएम ने कहा कि पांच साल पहले यही माफिया लोगों की जमीनों पर कब्जा करते थे. गरीबों को परेशान करते थे. बहन बेटियों का निकलना मुश्किल था, लेकिन हमारी सरकार अपराध और अपराधी के खिलाफ जीरो जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
सीएम योगी ने कहा कि गोला सीट पर होने वाला उपचुनाव कापी महत्वपूर्ण है. इस सीट पर काबिज रहे स्वर्गीय विधायक अरविंद गिरी ने गोला के विकास का सपना संजोया था. इस सीट पर काबिज होने के बाद पूर्व विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी उनके विकास के सपने को पूरा करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि गोला गोकर्ण नाथ मंदिर को काशी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यहां गोला कॉरिडोर बनाया जाएगा. गोला की सड़कों को चौड़ा करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है. सीएम ने कहा कि गन्ना किसानों एक-एक पैसा सरकार नए सत्र के पहले भुगतान कराएगी.
किसानों का भुगतान नहीं करने वाले जेल भेजे जाएंगे. सीएम ने कहा कि यूपी में कई बार समाजवादी पार्टी को जनता ने मौका दिया है, लेकिन विकास नहीं हुआ. अगर लखीमपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, तो वह डबल इंजन की सरकार की देन है. कोविड काल के दौरान बीजेपी की सरकार ने लोगों का फ्री इलाज कराया, दवाई दी. केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है. लोगों को उज्जवला गैस योजना, पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है, आवास मिल रहे हैं. दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही, जरूरतमंदो को शौचालय मिल रहे हैं. डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है.
इसे पढ़ें-मंत्री संजय निषाद बोले, सरदार पटेल की मौत की सरकार कराए जांच, उठे रहस्य से पर्दा