लखीमपुर खीरी: जिला जेल में कोरोना वायरस का खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है. जेल प्रशासन ने कैदियों से मुलाकात पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. अब कैदियों के परिजन और रिश्तेदार जेल में बंद कैदियों से नहीं मिल सकेंगे. जेल के गेट पर आदेश चस्पा कर दिया गया है कि अगले 10 दिनों तक कैदियों से मुलाकात नहीं की जा सकेगी. कैदियों को पेशी पर ले जाने का काम भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस को कम्युनिटी डिजीज बनने से रोकने के लिए ये एहतियाती कदम है.
जेल प्रशासन का कहना है कि यह काम एहतियातन किया गया है. कोरोना वायरस से इनफेक्टेड कोई भी व्यक्ति मुलाकात के दौरान जेल के अंदर पहुंचा सकता है और इसके बाद स्थितियां बिगड़ सकती हैं. इसलिए एहतियातन अगले 10 दिनों तक जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
खीरी क्लब समेत सभी जिम और मल्टीप्लेक्स बन्द करने के आदेश
देशभर में कोरोना वायरस के करीब 150 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब स्टेज 3 में यह वायरस न फैल जाए इसको लेकर सरकार सतर्क हो गई है. उत्तर प्रदेश प्रदेश में योगी सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर जलसा, धार्मिक आयोजन पर रोक है. क्लब, पब, मल्टीप्लेक्स, जिम बन्द करने के आदेश भी जारी हो गए हैं.
यूपी सरकार की तरफ से एडवाइजरी आने के बाद जिला प्रशासन ने खीरी क्लब समेत सभी जिम को भी नोटिस दी है कि वह अपने क्लब और पब बंद कर दें. शहर के एलआरपी रोड पर चल रहे एक मल्टीप्लेक्स को भी बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने दिए हैं. वहीं डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लोग ज्यादा मिले-जुले नहीं और हाथ न मिलाएं. नमस्ते से काम चलाएं. स्वास्थ्य विभाग को भी डीएम ने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.