ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से संचालित 15 अस्पताल सीज - Lakhimpur Kheri latest news

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में अवैध रूप से संचालित 15 अस्पतालों (Lakhimpur Kheri CMO) को सीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई में सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी (CMO Dr Arunendra Kumar Tripathi) के साथ 6 सदस्यीय टीम मौजूद रही.

etv bharat
लखीमपुर खीरी में अवैध रुप से संचालित 15 अस्पताल सीज
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:08 PM IST

लखीमपुर खीरीः जनपद में गुरुवार को बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे सात अस्पतालों को सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी (CMO Dr Arunendra Kumar Tripathi) ने सीज कर दिया. पिछले तीन दिनों से सीएमओ जिले में अवैध रुप से बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर धनीराम भार्गव सहित छह सदस्यीय टीम मौजूद रही.


बता दें कि जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को शासन और प्रशासन के निर्देशों के क्रम में सीज करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में तीसरे दिन गुरुवार को सात अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया गया. इनमें रामापुर क्षेत्र का हिंद हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, न्यू बालाजी चिकित्सालय शामिल हैं. वहीं गांव जुलाहनपुरवा स्थित आयुष मेडिकल अस्पताल और लालपुर बैरियर स्थित शुभ आशीर्वाद हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल और जावित्री हॉस्पिटल पर सीज (hospital seize) की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-डेढ़ साल से शव के साथ रह रहा था परिवार, पुलिस जांच के लिए पहुंची

इन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था. इन अस्पतालों के गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108 और 102 एंबुलेंस से इलाज के लिए ओयल स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय (District Male Hospital Lakhimpur Kheri) में भर्ती कराया गया है. इससे पहले महेवागंज स्थित चार अस्पतालों सहित बिजुआ के एक अस्पताल और संपूर्णानगर के तीन अस्पताल सीज किए गए थे. बीते तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पतालों में हड़कंप मचा है. इन तीन दिनों में अवैध रूप से संचालित 15 अस्पतालों को सीज किया गया है.


यह भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, गलत इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत

लखीमपुर खीरीः जनपद में गुरुवार को बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे सात अस्पतालों को सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी (CMO Dr Arunendra Kumar Tripathi) ने सीज कर दिया. पिछले तीन दिनों से सीएमओ जिले में अवैध रुप से बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर धनीराम भार्गव सहित छह सदस्यीय टीम मौजूद रही.


बता दें कि जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को शासन और प्रशासन के निर्देशों के क्रम में सीज करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में तीसरे दिन गुरुवार को सात अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया गया. इनमें रामापुर क्षेत्र का हिंद हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, न्यू बालाजी चिकित्सालय शामिल हैं. वहीं गांव जुलाहनपुरवा स्थित आयुष मेडिकल अस्पताल और लालपुर बैरियर स्थित शुभ आशीर्वाद हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल और जावित्री हॉस्पिटल पर सीज (hospital seize) की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-डेढ़ साल से शव के साथ रह रहा था परिवार, पुलिस जांच के लिए पहुंची

इन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था. इन अस्पतालों के गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108 और 102 एंबुलेंस से इलाज के लिए ओयल स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय (District Male Hospital Lakhimpur Kheri) में भर्ती कराया गया है. इससे पहले महेवागंज स्थित चार अस्पतालों सहित बिजुआ के एक अस्पताल और संपूर्णानगर के तीन अस्पताल सीज किए गए थे. बीते तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पतालों में हड़कंप मचा है. इन तीन दिनों में अवैध रूप से संचालित 15 अस्पतालों को सीज किया गया है.


यह भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, गलत इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.