ETV Bharat / state

आशीष मिश्रा का पुलिस करती रही इंतजार, लेकिन हाजिर नहीं हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे

लखीमपुर खीरी में पुलिस दिनभर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का इंतजार करती रही. लेकिन आशीष मिश्र पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.

हाजिर नहीं हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे
हाजिर नहीं हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:55 PM IST

लखीमपुरखीरीः जिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का इंतजार करती रही. देश-विदेश की मीडिया लखीमपुर पुलिस लाइंस में मंत्री के बेटे के आने के कयास लगाती रही. उधर सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले पर तल्ख टिप्पणी करते हुए यूपी सरकार और पुलिस के कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. सॉलीसीटर जनरल हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होंगे. जिसे देखते हुए पुलिस ने गृह राज्य मंत्री के घर के बाहर दोबारा नोटिस चस्पा किया है.

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए किसान इकठ्ठा हुए थे. आरोप है कि इन किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने हार चढ़ा दी. यहां 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. हादसे में किसान घायल हो गए थे. हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लखीमपुर खीरी का वीडियो

इधर बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की तरफ से भी किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया कि किसानों ने पीट-पीटकर चार लोगों की हत्या कर दी.
इस मामले में पुलिस ने सात अक्टूबर को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा की थी और आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइंस में संबंध किया था. शुक्रवार को पुलिस इंतजार करती रही. लेकिन आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

इधर सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर मामले पर सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि आरोपी आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर होंगे. इसके बाद जेल चौकी इंचार्ज मनीष पाठक के नेतृत्व में एक बार फिर टीम गृह राज्य मंत्री के घर पहुंची. पुलिस ने आज एक बार फिर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे के घर के बाहर चस्पा कर दी. नोटिस में नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस लाइंस में हाजिर होने को कहा गया है.

लखीमपुरखीरीः जिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का इंतजार करती रही. देश-विदेश की मीडिया लखीमपुर पुलिस लाइंस में मंत्री के बेटे के आने के कयास लगाती रही. उधर सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले पर तल्ख टिप्पणी करते हुए यूपी सरकार और पुलिस के कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. सॉलीसीटर जनरल हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होंगे. जिसे देखते हुए पुलिस ने गृह राज्य मंत्री के घर के बाहर दोबारा नोटिस चस्पा किया है.

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए किसान इकठ्ठा हुए थे. आरोप है कि इन किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने हार चढ़ा दी. यहां 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. हादसे में किसान घायल हो गए थे. हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लखीमपुर खीरी का वीडियो

इधर बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की तरफ से भी किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया कि किसानों ने पीट-पीटकर चार लोगों की हत्या कर दी.
इस मामले में पुलिस ने सात अक्टूबर को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा की थी और आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइंस में संबंध किया था. शुक्रवार को पुलिस इंतजार करती रही. लेकिन आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

इधर सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर मामले पर सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि आरोपी आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर होंगे. इसके बाद जेल चौकी इंचार्ज मनीष पाठक के नेतृत्व में एक बार फिर टीम गृह राज्य मंत्री के घर पहुंची. पुलिस ने आज एक बार फिर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे के घर के बाहर चस्पा कर दी. नोटिस में नौ अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस लाइंस में हाजिर होने को कहा गया है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.