लखीमपुर खीरी: गोला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का परचम फिर लहरा गया है. भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को करीब 32 हजार वोटों से हरा दिया है और अपने पिता की सीट पर कब्जा कर लिया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी जीत के बाद बोले यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और गोला की जनता, भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है. समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आरोप प्रत्यारोप से फर्क पड़ता नहीं जनता ने मुझे जनादेश दिया है. उसका मैं सम्मान करुंगा और क्षेत्र की सेवा अपने पिताजी के पद चिन्हों पर ही करूंगा.
गोला विधानसभा उपचुनाव भाजपा विधायक अरविंद गिरी के हृदय गति रुक जाने के बाद निधन हुआ था. जिसमें कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव में अपने 7 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. लेकिन, सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में था. समाजवादी पार्टी ने भी काफी कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश की. स्वर्गीय अरविंद गिरी की सीट पर एक बार फिर अमन गिरी ने जीत हासिल की है.
अमन गिरी ने पिछले चुनाव में अपने पिता की 29 हजार वोटों की लीड को भी पार कर दिया है. अमन गिरी ने जीत का श्रेय अपने पिता जी की क्षेत्र की सेवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी, भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को जीत का भागीदार बताया है. गोलागोकर्णनाथ उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी बोले जनता का जनादेश स्वीकार्य है. हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे. चुनाव गोला सरकार लड़ रही थी. सरकारी मशीनरी ने भाजपा की मदद की. हम गरीब किसानों के मुद्दे उठाते रहेंगे.