लखीमपुर खारी: लॉकडाउन के चलते शराब की बंद सारी दुकानों के कारण लोग अब कच्ची शराब की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में अवैध कच्ची शराब का काम करने वाले लोग जोरों से शराब उत्पादन में जुटे हैं. हालांकि प्रशासन इसको लेकर अलर्ट मोड़ पर है. पुलिस और आबकारी की सयुंक्त छापेमारी और धरपकड़ अभियान जारी है.
500 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद
एसपी खीरी के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं गोला कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा गांव निकट स्थित जंगल में छापेमारी कर शराब की भट्टियां नष्ट की गईं. साथ ही लगभग 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया, जबकि 500 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई है और शराब बनाने में प्रयोग आने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोग फरार
क्षेत्राधिकारी आरके वर्मा ने बताया की छापेमारी के दौरान कुछ अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोग जंगल की तरफ भाग निकले. इस अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन की छापेमारी जारी है.