लखीमपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिमी प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के चौकीदार ने किसानों को खेतों का चौकीदार बनाकर छोड़ दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब किसान चौकीदार को देख लेंगे.
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया लखीमपुर-खीरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का हाल बेहाल है. छुट्टा जानवरों से उनकी फसलें तबाह हैं. दिन में किसान की पत्नी तो रात में खुद किसान पूरी-पूरी रात जागकर अपनी फसल बचाता है. उन्होंने कहा कि यह फर्जी गो रक्षकों के शासन में गायों को भी पीट-पीट कर मारा जा रहा और लोगों को भी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के चौकीदार ने किसानों को खेतों का चौकीदार बना कर छोड़ दिया और अपना लंदन और टोक्यो घूमकर नेताओं को धमका रहे है. उन्होंने कहा कि मोदी योगी की सरकार किसान विरोधी है. यूपी के सिर 35 लाख गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है.
पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इनके दोस्त नीरू और मेहुल चौकसी 40 हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश फरार हो गए, लेकिन गन्ना किसानों के 10 हजार करोड़ों रुपये देने का इस सरकार के पास पैसा नहीं है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हैं. नौजवान बेरोजगार है, किसान परेशान है और महिलाएं असुरक्षित हैं. योगी-मोदी की सरकार में इस प्रदेश में जंगलराज फैला हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वादा किया था कि 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ करेंगे कांग्रेस की सरकार ने वह वादा पूरा किया. हमने सभी किसानों का कर्जा माफ किया है.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है चौकीदार को अपनी आवाज किसान चुनाव में सुनाएगा. सिंधिया ने कहा कि देश का चौकीदार घूम-घूम कर बस नेताओं को धमकी देता है और किसानों की बात नहीं सुनता है, सिर्फ अपने मन की बात लोगों को सुनाता है.