ETV Bharat / state

देश की आजादी के लिए 24 साल की उम्र में फांसी पर चढ़े थे राजनरायण - आजादी की लड़ाई

देश आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. ये आजादी उन सभी अमर शहीदों की देन है, जो अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने का एक मजबूत नींव रखी. इसी में से एक हैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के आंदोलनकारी राजनारायण जो देश को आजाद कराने के लिए महज 24 साल की उम्र में फांसी के तख्ते पर झूल गए थे.

शहीद राजनरायण मिश्र.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:19 AM IST

लखीमपुर खीरी: देश बर में भारत छोड़ों आन्दोंलन आगे बढ़ रहा था. एक तरफ गांधीजी अहिंसावादी आंदोलन चला रहे थे तो दूसरी ओर खीरी जिले से 21 साल के राजनरायण भगत सिंह की राह पर आजादी की मशाल थामे आगे बढ़ रहे थे.

शहीद राजनरायण 24 साल में फांसी पर चढ़े.

विद्रोह के लिए हथियार इकट्ठे करने लगे
जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भीखमपुर गांव 1940 से ही आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा था. आजादी की इस विजययात्रा की अगुआई कर रहे थे राजनरायण. राजनरायण के बड़े भाई बाबूराम मिश्र भी अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन में कूद चुके थे. इस दौरान राजनरायण ने आसपास के युवाओं को भी आजादी के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया.

राजनरायण ने अंग्रेजो के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए सशस्त्र विद्रोह करने का प्लान बनाया,लेकिन इसके लिए हथियारों की जरूरत थी. तो राजनरायण ने हथियार इकट्ठा करना शुरू कर दिया.

जब तालुकेदार ने राजनरायण पर तान दी बंदूक
बड़े-बड़े तालुकेदारों और जमीदारों के घर जा कर यह बंदूकें मांगना शुरू कर दीं. कुछ लोग अपनी मर्जी से बंदूकें दे देते और जो नहीं देते उनसे राजनरायण जबरदस्ती बंदूके छींन लेते. इसी क्रम में एक दिन राजनरायण महमूदाबाद के तालुकेदार के यहां बंदूक लेने पहुंच गए. उन्होने बंदूक देने से इनकार कर दिया. उल्टे राजनरायण पर ही बंदूक तान दी.

ब्रिटिश पुलिस ने तलाश शुरू कर दी
राजनरायण के सीने में तो आजादी की आग धधक रही थी. राजनरायण ने उल्टे बंदूक छींन तालुकेदार की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. अंग्रेजों को खबर लगी तो राजनरायण की तलाश शुरू कर दी. ब्रिटिश पुलिस भी राजनरायण की तलाश शुरू कर दी.

भेष बदल के घूमते रहे राजनरायण
राजनरायण यूपी और देश के कई हिस्सों में भेष बदल घूमते रहे. अंग्रेजी हुकूमत राजनरायण को सरगर्मी से तलाश कर रही थी. घर मे राजनरायण नहीं मिले तो अंग्रेज अफसर ने भीखमपुर गांव में राजनरायण के घरवालों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया.

गांधी जी के अनशन में हुए शामिल
राजनरायण अपना हुलिया बदले आजादी के दीवानों के सम्पर्क में रहे. आगा खां के महल में जब गांधी जी 21 दिन का ऐतिहासिक अनशन कर रहे थे तो राजनरायण मिश्र को हड़ताल कराने के आरोप में मुंबई में छह महीने की सजा दे दी गई.

24 साल की उम्र में हो गई फांसी
राजनरायण ने ये सजा अपना नाम बदल कर ही पूरा की. अक्टूबर 1943 में जेल से छूटने के बाद राजनरायण जब यूपी में लौटे, तो उन्हें मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजनरायण पर देशद्रोह का मुकदमा चला, 27 जून 1944 को लखनऊ की अदालत में राजनरायण को फांसी की सजा सुनाई गई.राजनारायण की उम्र उस वक्त महज 24 साल थी.

फांसी से पहले बढ़ गया था वजन
वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी परिवार के एन के मिश्रा बताते हैं कि लखनऊ जेल में फांसी के पहले जब उनकी पत्नी राजनरायण से मिलने गई तो उनकी गोद में छह महीने का बच्चा था. राजनरायण ने बच्चे के सर पर हाथ फेरते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि यह भी आजादी के आंदोलन में कूदे और हिंदुस्तान के लिए आजादी की लड़ाई लड़े. इसके बाद फांसी के फंदे पर दो बार वंदे मातरम का नारा लगाते हुए राजनरायण झूल गए.कहा जाता है कि जेल में रहते हुए फांसी की सजा होते हुए भी राजनरायन का वजन फांसी के पहले छह पौंड बढ़ गया था.

जिस स्वतंत्रता आंदोलन को मंगल पाण्डेय ने 1857 चिंगारी दी थी. उस चिंगारी ने देशभर में अंग्रेजों का तख्तोताज उखाड़ फेंका. राजनारायण मिश्र की फांसी आजादी के आंदोलन की आखिरी फांसी थी. खीरी जिले का 24 साल का नौजवान देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर झूल गया.

लखीमपुर खीरी: देश बर में भारत छोड़ों आन्दोंलन आगे बढ़ रहा था. एक तरफ गांधीजी अहिंसावादी आंदोलन चला रहे थे तो दूसरी ओर खीरी जिले से 21 साल के राजनरायण भगत सिंह की राह पर आजादी की मशाल थामे आगे बढ़ रहे थे.

शहीद राजनरायण 24 साल में फांसी पर चढ़े.

विद्रोह के लिए हथियार इकट्ठे करने लगे
जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भीखमपुर गांव 1940 से ही आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा था. आजादी की इस विजययात्रा की अगुआई कर रहे थे राजनरायण. राजनरायण के बड़े भाई बाबूराम मिश्र भी अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन में कूद चुके थे. इस दौरान राजनरायण ने आसपास के युवाओं को भी आजादी के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया.

राजनरायण ने अंग्रेजो के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए सशस्त्र विद्रोह करने का प्लान बनाया,लेकिन इसके लिए हथियारों की जरूरत थी. तो राजनरायण ने हथियार इकट्ठा करना शुरू कर दिया.

जब तालुकेदार ने राजनरायण पर तान दी बंदूक
बड़े-बड़े तालुकेदारों और जमीदारों के घर जा कर यह बंदूकें मांगना शुरू कर दीं. कुछ लोग अपनी मर्जी से बंदूकें दे देते और जो नहीं देते उनसे राजनरायण जबरदस्ती बंदूके छींन लेते. इसी क्रम में एक दिन राजनरायण महमूदाबाद के तालुकेदार के यहां बंदूक लेने पहुंच गए. उन्होने बंदूक देने से इनकार कर दिया. उल्टे राजनरायण पर ही बंदूक तान दी.

ब्रिटिश पुलिस ने तलाश शुरू कर दी
राजनरायण के सीने में तो आजादी की आग धधक रही थी. राजनरायण ने उल्टे बंदूक छींन तालुकेदार की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. अंग्रेजों को खबर लगी तो राजनरायण की तलाश शुरू कर दी. ब्रिटिश पुलिस भी राजनरायण की तलाश शुरू कर दी.

भेष बदल के घूमते रहे राजनरायण
राजनरायण यूपी और देश के कई हिस्सों में भेष बदल घूमते रहे. अंग्रेजी हुकूमत राजनरायण को सरगर्मी से तलाश कर रही थी. घर मे राजनरायण नहीं मिले तो अंग्रेज अफसर ने भीखमपुर गांव में राजनरायण के घरवालों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया.

गांधी जी के अनशन में हुए शामिल
राजनरायण अपना हुलिया बदले आजादी के दीवानों के सम्पर्क में रहे. आगा खां के महल में जब गांधी जी 21 दिन का ऐतिहासिक अनशन कर रहे थे तो राजनरायण मिश्र को हड़ताल कराने के आरोप में मुंबई में छह महीने की सजा दे दी गई.

24 साल की उम्र में हो गई फांसी
राजनरायण ने ये सजा अपना नाम बदल कर ही पूरा की. अक्टूबर 1943 में जेल से छूटने के बाद राजनरायण जब यूपी में लौटे, तो उन्हें मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजनरायण पर देशद्रोह का मुकदमा चला, 27 जून 1944 को लखनऊ की अदालत में राजनरायण को फांसी की सजा सुनाई गई.राजनारायण की उम्र उस वक्त महज 24 साल थी.

फांसी से पहले बढ़ गया था वजन
वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी परिवार के एन के मिश्रा बताते हैं कि लखनऊ जेल में फांसी के पहले जब उनकी पत्नी राजनरायण से मिलने गई तो उनकी गोद में छह महीने का बच्चा था. राजनरायण ने बच्चे के सर पर हाथ फेरते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि यह भी आजादी के आंदोलन में कूदे और हिंदुस्तान के लिए आजादी की लड़ाई लड़े. इसके बाद फांसी के फंदे पर दो बार वंदे मातरम का नारा लगाते हुए राजनरायण झूल गए.कहा जाता है कि जेल में रहते हुए फांसी की सजा होते हुए भी राजनरायन का वजन फांसी के पहले छह पौंड बढ़ गया था.

जिस स्वतंत्रता आंदोलन को मंगल पाण्डेय ने 1857 चिंगारी दी थी. उस चिंगारी ने देशभर में अंग्रेजों का तख्तोताज उखाड़ फेंका. राजनारायण मिश्र की फांसी आजादी के आंदोलन की आखिरी फांसी थी. खीरी जिले का 24 साल का नौजवान देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर झूल गया.

Intro:आजादी के दीवाने स्पेशल खबर
------------------------------
लखीमपुर खीरी-स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले खीरी जिले के रहने वाले राज नारायण मिश्र के घर में अंग्रेजों ने नमक बोवा दिया था। पर आजादी के मतवाले राजनरायन के हौसले अंग्रेज डिगा नहीं पाए थे। गांधीजी एक तरफ अहिंसा वादी आंदोलन चलाए थे तो दूसरी तरफ खीरी जिले में 21 साल का यह नौजवान राज नारायण भगत सिंह की राह पर आजादी की मशाल थामे आगे निकल पड़ा था,आजादी पाने के लिए।
जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर आज मोहम्मदी रोड पर पड़ने वाला भीखमपुर गाँव 1940 से ही आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा था। मितौली तहसील पड़ने वाले इस गाँव मे आजादी के दीवानों की अगुआई कर रहा था। एक 21 साल का नौजवान। जिसका नाम तथा राजनरायन मिश्र। राजनरायन के बड़े भाई बाबूराम मिश्र भी अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन में कूद चुके थे। पर नरम दल के रूप में नहीं गरम दल के रूप में। राजनरायन ने आसपास के युवाओं को भी आजादी के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया लोगों से मिलजुल कर आजादी की बातें बताते बताते वह खुद लोगों को आजादी के आंदोलन में कूदने को प्रेरित करने लगे। राजनारायण ने अंग्रेजो के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए सशस्त्र विद्रोह करने का प्लान बनाया। पर इसके लिए हथियारों की ज़रूरत थी। राज नारायण हथियार इकट्ठा करने लगे।


Body:बड़े-बड़े तालुकेदारों और जमीदारों के घर जा कर यह बंदूकें मांग लाते। कुछ दे देते कुछ नहीं। पर जो नहीं देते उनसे राजनरायन और उनके साथी बंदूके छीन लाते। और आजादी के आंदोलन के लिए इन बंदूकों का प्रयोग करने का प्लान करते। एक दिन राज नारायण महमूदाबाद के तालुकेदार के यहां बंदूक लेने पहुंच गए। तालुकेदार ने बंदूक देने से इंकार कर दिया। उल्टे बंदूक राजनरायन पर ही तान दी। पर राज नारायण के सीने में तो आजादी की आग धधक रही थी। राजनारायण ने उल्टे बंदूक छीन तालुकेदार की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। अंग्रेजों को खबर लगी तो राजनरायन की तलाश शुरू हो गई। ब्रिटिश पुलिस राजनरायन को तलाशने लगी।


Conclusion:फरार राजनरायन यूपी और देश के कई हिस्सों में भेष बदल घूमते रहे। अंग्रेजी हुकूमत राजनरायन को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। घर मे राजनरायन नहीं मिले तो अंग्रेज अफसर ने भीखमपुर गाँव मे राजनरायन के घर में नमक बो दिया। इनके खेत वीरान कर दिए। राजनरायन अपना हुलिया बदले आजादी के दीवानों के सम्पर्क में रहे। आगा खां के महल में जब गांधी जी 21 दिन का ऐतिहासिक अनशन कर रहे थे तो राज नारायण मिश्र को हड़ताल कराने के आरोप में मुंबई में छह महीने की सजा दे दी गई। सजा राजनरायन ने अपना नाम बदल कर ही पूरा किया। अक्टूबर 1943 में जेल से छूटने के बाद राजनारायण जब यूपी में लौटे तो उन्हें मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजनारायण पर देशद्रोह का मुकदमा चला। 27 जून 1944 को लखनऊ की अदालत में राजनरायन को फाँसी की सजा सुनाई गई। राजनारायण की उम्र उस वक्त महज 24 साल की थी। वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी परिवार के एनके मिश्रा बताते हैं कि लखनऊ जेल में फांसी के पहले जब उनकी पत्नी राजनारायण से मिलने गई तो उनकी गोद में छह महीने का बच्चा था। राजनारायण ने बच्चे के सर पर हाथ फेरते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि यह भी आजादी के आंदोलन में कूदे और हिंदुस्तान के लिए आजादी की लड़ाई लड़े। इसके बाद फाँसी के फंदे पर दो बार वंदे मातरम का नारा लगाते हुए राजनरायन झूल गए। कहा जाता है कि जेल में रहते हुए फाँसी की सजा होते हुए भी राजनरायन का वजन फाँसी के पहले छह पौंड बढ़ गया था।
जिस स्वतंत्रता आंदोलन को मंगल पाण्डेय ने 1857 चिंगारी दी थी। उस चिंगारी ने देशभर में अंग्रेजों का तख्तोताज उखाड़ फेंका। राज नारायण मिश्र की फाँसी आजादी के आंदोलन की आखिरी फांसी थी। खीरी जिले का 24 साल का नौजवान देश की आजादी के लिए हँसते-हँसते फाँसी के तख्ते पर लटक गया।
बाइट-एन के मिश्रा(वरिष्ठ पत्रकार)2
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
-------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.