लखीमपुर: पिछले एक हफ्ते से चल रही धौरहरा संसदीय सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद के लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. जितिन प्रसाद अब धौरहरा संसदीय सीट से ही कांग्रेस से ताल ठोकेंगे. जितिन ने भावुक अंदाज में कहा की मां और पार्टी कभी छोड़ी नहीं जाती ,72 हजार की न्याय योजना यूपी में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की आंधी लाएगी.
जितिन प्रसाद ने भावुक अंदाज में कहा की मां और पार्टी कभी छोड़ी नहीं जाती धौरहरा मेरा परिवार है मेरा घर जैसा है. धौरहरा लोकसभा सीट की जनता की आवाज हाईकमान ने सुनी राहुल जी प्रियंका जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने मुझे सहां से ही चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है. मैं कांग्रेस हाईकमान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपने घर और परिवार से अलग नहीं होने दिया.
जितिन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की आंधी अभी खत्म नहीं हुई है कांग्रेस की आंधी तो अब शुरू हुई है. जहां तक मेरे लड़ने का सवाल है यहां इस क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए आलाकमान ने मुझे हरी झंडी दी है यह मेरा व्यक्तिगत क्षेत्र रहा है. यहां की जनता से मुझे बेहद लगाव है यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है मैं अपने घर और परिवार के बीच लौट आया हूं.
जितिन ने कहा कि राहुल गांधी की 72 हजार वाली योजना से गरीबों के बहुत फायदा होगा. न्याय योजना बहुत ही क्रांतिकारी योजना है. यह अर्थशास्त्रियों से बात करके ही तैयार की गई है. 72 हजार साल और छह हजार महीना देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को मिलेगा. यानी कि देश की 25 करोड़ लोगों का इस बड़ी योजना से भला होगा. जितिन ने कहा कि जब मनरेगा आई थी तब भी लोग ऐसी ही बातें करते थे. कि यह कैसे चलेगी लेकिन मनरेगा ने भी कमाल किया था. अब न्याय योजना भी देश में कमाल करेगी और गेम चेंजर साबित होगी.
बीजेपी के सवाल पर जब ईटीवी ने जितिन से पूछा कि 72 हजार एक परिवार को कैसे देंगे,इसका बजट कहां से आएगा? तो जितिन ने कहा कि बीजेपी ने जो सपने लोगों को दिखाएं उसका जवाब दें. बीजेपी ने पांच साल में गरीबों के लिए क्या किया. जहां तक न्याय योजना की बात है यह योजना विशेषज्ञों से बात करके बनाई गई है. कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है. और न्याय योजना को भी धरातल पर कांग्रेस करके दिखाएगी. कांग्रेस अपना वादा पूरा करके दिखाएगी और सरकार भी बनाएगी.