लखीमपुर-खीरीः रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वो गोरखपुर क्या बनारस में भी जल्द किसान महापंचायत करेंगे. जयंत चौधरी गुरुवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंडो नेपाल बॉर्डर के संपूर्णानगर कस्बे में किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे. यहां पर किसान महापंचायत के बाद ईटीवी से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की बात मान ले, नहीं तो यूपी क्या पूरे देश में किसान ऐसे ही महापंचायत करेंगे. उन्होंने कहा कि वोट की ताकत बड़ी ताकत होती है. जैसे किसानों के वोट से सरकार बनी थी, वैसे ही वोट की ताकत से सरकार हट भी जाएगी.
किसान को फसलों का नहीं मिल रहा सही दाम
जयंत चौधरी ने कहा कि किसान को उनकी फसल का सही मूल्य मिलना चाहिए. इसके लिए किसान अब अपने हक को मांगने के लिए उठ खड़ा हुआ है. सरकार पर आरोप लगाते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत है. सरकार भी किसानों के वोट की ताकत से ही बनी है.
तीनों कानून वापस ले सरकार
राकेश टिकैत के 40 लाख टिकटों के साथ संसद कूच के बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि क्या किसान संसद नहीं जा सकता. बोर्ड क्लब की रैली को केंद्र सरकार को नहीं भूलना चाहिए. इसके पहले भी किसान कई बार दिल्ली और संसद जा चुका है. सरकार एमएसपी पर कानून और तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले, नहीं तो संसद पर भी चढ़ाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के बेटे तिरंगे में लिपट लिपट कर घरों पर आते हैं. किसान वो कौम है, जो कभी कानून को अपने हाथ मे नहीं लेती. हम तिरंगे का सम्मान करते हैं, करते रहेंगे.