लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस के डर से इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारत आने जाने वाले लोगों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. एसपी पूनम ने बताया कि नेपाल बॉर्डर के काफी सेंसिटिव होने के कारण पुलिस एसएसबी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें बराबर निगरानी बनाए हुए हैं, ताकि कोई कोरोना वायरस प्रभावित भारत न आ जाए.
एसएसबी के जवान भी हैं अलर्ट
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी इंडो नेपाल की खुली सीमा पर विदेशी नागरिकों की पड़ताल कर रहे हैं. एसएसबी के अफसरों ने नेपाल बॉर्डर से बिना वीजा, इमिग्रेशन चेक कराए किसी भी विदेशी को भारत मे इंट्री पर बैन लगा दिया है. विदेश से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही देश में प्रवेश करने के निर्देश हैं.
कोरोना वायरस को लेकर बांटे जा रहे पर्चे
इंडो नेपाल बार्डर पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए छपे हुए पर्चे भी बांट रहे हैं, जिसमें सर्दी जुकाम खांसी या गले में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क के लिए बताया गया है. साथ ही कहीं भी जाने के बाद हाथ सफाई से धोने के लिए भी कहा जा रहा.
अफसरों को स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
एसपी पूनम ने बताया कि पुलिस के जवानों को भी स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस जवानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से अपील है कि सरकार की एडवाइजरी को फॉलो करें. किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें. जागरूक नागरिक बन साफ सफाई रखें और सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा इकट्ठा न हों.
इसे भी पढ़ें:- चीन में कोरोना वायरस से मोरबी में टाइल्स के बिजनेस में बढ़त