लखीमपुर खीरीः भारत अब नेपाल के नागरिकों को 'पेड क्वारेंटाइन' की सुविधा भी देगा. इंडो-नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में हजारों की तादात में नेपाल जाने के लिए भारत के अलग-अलग शहरों से आ रहे नेपाली नागरिकों को अब भारत 'पेड क्वारेंटाइन' की सुविधा भी देने को तैयार हो गया है. कोरोना वायरस से निपटने में लगे भारत और नेपाल में दोनों तरफ नागरिकों को क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था है.
1 हजार रुपये रोज और खाने का अलग से लगेगा खर्च
रोजी-रोटी की तलाश में लाखों की तादात में नेपाली नागरिक हर साल भारत आते हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ये सभी नेपाली अब अपने वतन नेपाल लौट रहे हैं. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जो नेपाली नागरिक समृद्ध हैं और वह अच्छी सुख सुविधा चाहते हैं, तो जिला प्रशासन उनके लिए 'पेड क्वारेंटाइन' की व्यवस्था करने को तैयार है. उसके लिए उन्हें रोजाना 1 हजार होटल का और खाने का खर्च देना होगा. लेकिन नेपाल जाने के लिए आने वाले सभी नेपाली नागरिकों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन जरूर होना पड़ेगा.
3100 नेपाली भेजे जा चुके हैं वतन
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हाल ही में भारत पर एक बड़ा और अजीबोगरीब आरोप लगाया कि नेपाल में भारत की वजह से कोरोना वायरस का फैलाव हुआ है. भारत से आए प्रवासी नेपालियों के जरिए नेपाल में कोरोना बढा. इधर इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाली नागरिक हजारों की तादात में नेपाल जाने को लगातार आ रहे हैं. भारत नेपाली नागरिकों को लगातार नेपाल भेजने की व्यवस्था करने के साथ उनके खाने रहने की अच्छी व्यवस्था भी कर रहा है. अब तक 3100 से ज्यादा नेपाली नागरिकों को भारत में क्वारेंटाइन करने के बाद नेपाल भेजा जा चुका है.