लखीमपुर खीरी : भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने लखीमपुर में बाल संवाद में बोलते हुए बच्चों को जीवन में सफलता के टिप्स दिए. कहा कि दिन में कभी 25 घंटे नहीं होते. सिर्फ 24 ही होते हैं. इसलिए जीवन का एक-एक मिनट मूल्यवान है. कहा कि आप जो सोच लोगे, वो बन सकते हो. बस जरूरत है समय के सदुपयोग, अनुशासन और सही दिशा में मेहनत की.
कभी पास में नहीं थे दो रुपये : कबीर धाम मुस्तफाबाद की ओर से भदेड़ स्कूल में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आप जो भी हैं अपने माता-पिता की बदौलत हैं. हमेशा उनकी बात माननी चाहिए. सांसद ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह जब साकेत महाविद्यालय में पढ़ने गए तो तो पास में दो रुपये नहीं होते थे. पर उन्होंने सोच लिया था कि इससे बड़ा महाविद्यालय बनवाएंगे.बाद में 50 एकड़ में विद्यालय बनवाया.
समय बहुत कीमती : बृजभूषण शरण ने छात्रों से कहा कि सिर्फ चार-पांच साल का खेल है. समय बीतने पर कुछ नहीं कर पाओगे. समय बहुत कीमती है. कहा कि अपने घर से शुरुआत करनी है. साफ-सफाई कीजिए, गंभीर रहिए, खूब काम मेहनत करिए. कहा कि माता-पिता अपनी जरूरतों में कटौती कर बच्चों को आगे बढाने के लिए सभी संसाधन लगा देते हैं. सिर्फ इसलिए कि उन्होंने जो कष्ट झेले वह आप न उठाएं.
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan case: नाबालिग महिला पहलवान के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में फैसला टला