ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंचीं दुष्कर्म पीड़िता के गांव, परिजनों को दी सांत्वना

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:34 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र में एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. वहीं इस मामले में गुरुवार को आईजी लक्ष्मी सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ पीड़ित परिवार के गांव पहुंची. परिवार को सांत्वना दी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाबत भी जानकारी दी.

आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंची दुष्कर्म पीड़िता के गांव
आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंची दुष्कर्म पीड़िता के गांव

लखीमपुर खीरी: जिले के नीमगांव थाना इलाके में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सीएम योगी ने आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई और पांच लाख रुपया पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की, तो आईजी लक्ष्मी सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. परिवार को ढांढस बंधाया और आरोपी पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. आईजी ने सीएम योगी का संदेश भी परिवार को बताया.

आईजी लक्ष्मी सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ पीड़ित परिवार के गांव पहुंची. परिवार को सांत्वना दी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाबत भी जानकारी दी. आईजी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से परिवार के दु:ख में उनके साथ है. आईजी ने परिवार को बताया कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे मामले की जांच फास्टट्रैक अदालत में कराने का निर्णय लिया है. वहीं आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की बात भी कही है. परिवार को सीएम द्वारा पांच लाख रुपया मुआवजा दिलाने की बात भी बताई. आईजी ने परिवार से कहा कि कोई परेशानी होने पर पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह का परिवार को नम्बर देकर कहा कि कोई परेशानी होने पर वो सीधे एसपी से बात कर अपनी परेशानी बताए. आईजी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ शीतांशु कुमार भी मौजूद थे.

दुष्कर्म के बाद हुई थी छात्रा की गला काटकर हत्या
नीमगांव कोतवाली इलाके के एक गांव मे इंटर की एक दलित छात्रा की गला रेत हत्या कर दी गई थी. छात्रा का शव गांव किनारे तालाब के पास से मिला था. मौके से एक चाकू और मोबाइल भी बरामद किया गया था. पीड़ित बेहजम निवासी एक दर्जी दिलशाद की दुकान पर कपड़े सिलाने जाती थी. जहां उसकी दोस्ती दिलशाद से हो गई. दिलशाद ने छात्रा को मिलने को बुलाया था. फिर दुष्कर्म के बाद चाकू से गलाकाटकर हत्या कर दी थी.

लखीमपुर खीरी: जिले के नीमगांव थाना इलाके में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सीएम योगी ने आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई और पांच लाख रुपया पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की, तो आईजी लक्ष्मी सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. परिवार को ढांढस बंधाया और आरोपी पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. आईजी ने सीएम योगी का संदेश भी परिवार को बताया.

आईजी लक्ष्मी सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ पीड़ित परिवार के गांव पहुंची. परिवार को सांत्वना दी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाबत भी जानकारी दी. आईजी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से परिवार के दु:ख में उनके साथ है. आईजी ने परिवार को बताया कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे मामले की जांच फास्टट्रैक अदालत में कराने का निर्णय लिया है. वहीं आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की बात भी कही है. परिवार को सीएम द्वारा पांच लाख रुपया मुआवजा दिलाने की बात भी बताई. आईजी ने परिवार से कहा कि कोई परेशानी होने पर पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह का परिवार को नम्बर देकर कहा कि कोई परेशानी होने पर वो सीधे एसपी से बात कर अपनी परेशानी बताए. आईजी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ शीतांशु कुमार भी मौजूद थे.

दुष्कर्म के बाद हुई थी छात्रा की गला काटकर हत्या
नीमगांव कोतवाली इलाके के एक गांव मे इंटर की एक दलित छात्रा की गला रेत हत्या कर दी गई थी. छात्रा का शव गांव किनारे तालाब के पास से मिला था. मौके से एक चाकू और मोबाइल भी बरामद किया गया था. पीड़ित बेहजम निवासी एक दर्जी दिलशाद की दुकान पर कपड़े सिलाने जाती थी. जहां उसकी दोस्ती दिलशाद से हो गई. दिलशाद ने छात्रा को मिलने को बुलाया था. फिर दुष्कर्म के बाद चाकू से गलाकाटकर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.