लखीमपुर खीरी: यूपी के सीनियर आईएफएस रमेश कुमार पाण्डेय का चयन यूएन के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इनवायर्नमेंटल अवार्ड के लिए हुआ है. रमेश कुमार पाण्डेय को 'एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार' के लिए चुना गया है. 13 नवंबर को यह पुरस्कार थाईलैंड के बैंकॉक स्थित यूएन हाल में रमेश कुमार पांडेय को दिया जाएगा.
पढ़ें: नायक नहीं जनता का सहायक बनने आया हूंः परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
- अंतरराष्ट्रीय एनवायर्नमेंटल यूनाइटेड नेशन्स का ये प्रतिष्ठित पुरस्कार है
- ''एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार' के लिए भारत के पहले आईएफएस हैं.
- रमेश कुमार पाण्डेय को ये पुरस्कार 'ट्रांस बाउन्ड्री वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल' के लिए मिला है.
- ये पुरस्कार यूनाइटेड नेशन्स का एनवायरर्नमेंटल एनफोर्समेंट का प्रतिष्ठित पुरस्कार है.
- 13 नवम्बर को रमेश कुमार पाण्डेय को थाईलैंड के बैंकाक में पुरस्कृत किया जाएगा.
- यूनाइटेड नेशन्स के कान्फ्रेंस हाल में रमेश पाण्डेय को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
गौरतलब है कि रमेश कुमार पाण्डेय ने दुधवा के फील्ड डायरेक्टर रहते हुए कई अंतरराष्ट्रीय वाइल्ड लाइफ तस्करों के गिरोह को पकड़ा है. वहीं रमेश कुमार पाण्डेय ने वाइल्ड लाइफ क्राइम के देश-विदेश तक फैले नेक्सस को एक्सपोज किया था. दुधवा टाइगर रिजर्व में एम स्ट्राइप समेत कई नए तकनीकी प्रयोग शुरू कर वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल करने के तरीकों की शुरुआत की.