ETV Bharat / state

कलयुगी पति ने पत्नी को जुए में दांव पर लगाया - पत्नी को जुए में हार गया

अभी तक आपने केवल महाभारत की कहानी में पढ़ा होगा कि पति ने पत्नी को जुआ में दांव पर लगा दिया. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आया है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसको जुए में हार गया है. जीते हुए लोग ले जाने का दबाव बना रहे हैं.

जानकारी देतीं सीओ.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:09 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र से एक महाभारत काल जैसी घटना सामने आई है. पांडवों की तरह यहां भी एक पति अपने पत्नी को जुए में हार गया है. यहां मात्र एक बाइक के लिए पति ने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया. पति ने हारी हुई पत्नी को जबरदस्ती जीते हुए व्यक्ति के पास भेजना चाहा, लेकिन कलयुग की द्रोपदी अपनी मान मर्यादा के लिए अड़ गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

कलयुगी पति ने पत्नी को जुए में दांव पर लगाया.


थाना पसगवा की एक युवती की शादी मोहम्मदी कोतवाली में एक युवक के साथ हुई थी. एक साल तक पति-पत्नी में अच्छी बनी फिर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. पति ने अपनी पत्नी को जुएं के दांव पर लगा दिया. जुए में पति ने अपनी पत्नी को हार गया. पति ने पत्नी से जीते हुए व्यक्ति के साथ जाने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई. जीते हुए व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की जिसका महिला ने विरोध किया. वह किसी तरह उसके चंगुल से छूट गई और अपने मायके पहुंच गई.


पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. पीड़िता के पिता ने आग्रह किया तो ससुराल वाले महिला को रखने के लिए राजी हो गए. मायके वालों ने बाइक की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया तो ससुराल वालों ने महिला को साथ रख लिया, लेकिन मंगलवार को पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. महिला गर्भवती है.

महिला के पति का कहना है कि यह सब मेरे खिलाफ मेरी पत्नी षड्यंत्र रच रही है. हमसे पचास हजार रुपए मांग रही है. जुआ आज तक हमने कभी नहीं खेला है. मामला फर्जी है और कई बार हम विदा कराने के लिए उसके घर गए लेकिन मेरे साथ वह नहीं आई.

इसे भी पढ़ेंः- लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते दबोचा

एक महिला आई थी जो अपने पति पर आरोप लगा रही थी कि उसका पति उसको जुए में हार गया है. जीते हुए लोग ले जाने का दबाव बना रहे हैं. महिला के पति और ससुर को थाने बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ

लखीमपुर खीरीः जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र से एक महाभारत काल जैसी घटना सामने आई है. पांडवों की तरह यहां भी एक पति अपने पत्नी को जुए में हार गया है. यहां मात्र एक बाइक के लिए पति ने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया. पति ने हारी हुई पत्नी को जबरदस्ती जीते हुए व्यक्ति के पास भेजना चाहा, लेकिन कलयुग की द्रोपदी अपनी मान मर्यादा के लिए अड़ गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

कलयुगी पति ने पत्नी को जुए में दांव पर लगाया.


थाना पसगवा की एक युवती की शादी मोहम्मदी कोतवाली में एक युवक के साथ हुई थी. एक साल तक पति-पत्नी में अच्छी बनी फिर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. पति ने अपनी पत्नी को जुएं के दांव पर लगा दिया. जुए में पति ने अपनी पत्नी को हार गया. पति ने पत्नी से जीते हुए व्यक्ति के साथ जाने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई. जीते हुए व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की जिसका महिला ने विरोध किया. वह किसी तरह उसके चंगुल से छूट गई और अपने मायके पहुंच गई.


पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. पीड़िता के पिता ने आग्रह किया तो ससुराल वाले महिला को रखने के लिए राजी हो गए. मायके वालों ने बाइक की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया तो ससुराल वालों ने महिला को साथ रख लिया, लेकिन मंगलवार को पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. महिला गर्भवती है.

महिला के पति का कहना है कि यह सब मेरे खिलाफ मेरी पत्नी षड्यंत्र रच रही है. हमसे पचास हजार रुपए मांग रही है. जुआ आज तक हमने कभी नहीं खेला है. मामला फर्जी है और कई बार हम विदा कराने के लिए उसके घर गए लेकिन मेरे साथ वह नहीं आई.

इसे भी पढ़ेंः- लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते दबोचा

एक महिला आई थी जो अपने पति पर आरोप लगा रही थी कि उसका पति उसको जुए में हार गया है. जीते हुए लोग ले जाने का दबाव बना रहे हैं. महिला के पति और ससुर को थाने बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ

Intro: अभी तक आपने केवल महाभारत की कहानी में पढ़ा कि किस तरह पांचों पांडव जुये में द्रौपदी को हार गए थे और फिर उन्हें अपनी पत्नी को कौरवों को सौंपना पढडॉ लेकिन जिसने भी इस प्रसंग के बारे में सुना उसने पांडवों को वीर होते हुए भी इस कृत्य केलिए धिक्कारा और ऐसे ही कलयुग की एक द्रोपदी की कहानी लखीमपुर खीरी में फिर सामने आई है जहां मात्रएक बाइक के लिए उसके पति ने उसे दांव पर लगा दिया और हारी हुई पत्नी को जबरदस्ती जीते हुए व्यक्ति के पास भेजना चाहा लेकिन कलयुग की द्रोपदी अपनी मान मर्यादा के लिए अड़ गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचाBody:
मोहम्मदी क्षेत्र में एक पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया जीता हुआ युवक महिला पर अपना हक जता रहा है पति ने भी फरमान सुना दिया कि महिला जीते हुए युवक के पास जाए महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है मोहम्मदी पुलिस मामले की जांच कर रही है थाना पसगवा के गांव शंकरपुर निवासी एक युवती की शादी मोहम्मदी कोतवाली के गांव कंधरापुर के विपिन के साथ हुई थी उस समय तक पति-पत्नी में अच्छी बनी फिर उनके बीच मनमुटाव हो गया पति ने अपनी पत्नी को जुएं के दांव पर लगा दिया जुए में पति-पत्नी को हार गया पति ने पत्नी से जीते हुए व्यक्ति के साथ जाने को कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई जीते हुए व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की जिसका महिला ने विरोध किया वह किसी तरह उसके चुंगल से छूट गई और अपने मायके पहुंची महिला ने पीड़िता घटना की जानकारी दी पीड़िता का पिता के आग्रह किया गया तो ससुराल वाले महिला और रखने के लिए राजी हो गए मायके वालों ने बाइक की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया ससुराल वालों ने महिला के साथ रख लिया मंगलवार को पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया महिला गर्भवती है

उधर महिला के पति विपिन का कहना है कि यह सब मेरे खिलाफ मेरी पत्नी षड्यंत्र रच रही है हम से ₹50000 मांग रही हैं जुएं आज तक हमने कभी नहीं खेला है मामला फर्जी है और कई बार हम विदा कराने के लिए गए लेकिन मेरे साथ नहीं आई


बाइट- श्रेष्ठा ठाकुर सीओ मोहम्मदी
बाइट- पीड़ित युवती
बाइट- पतिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.