लखीमपुर खीरी: जिले के धौरहरा तहसील का चंदपुरा गांव दूसरा हॉटस्पॉट बन गया है. बहराइच जिले का एक युवक अपने ससुराल में आकर रुका था. बहराइच में यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक 17 अप्रैल को चंदपुरा से बहराइच गया था. स्वास्थ्य विभाग ने चंदपुरा गांव से 24 घंटों में युवक के 15 ससुराली जनों समेत 30 सैंपल लेकर लखनऊ लैब भेजा है.
लैब से 44 रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं
लखनऊ लैब से शनिवार को 58 रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली है, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जिले के लिए एक राहत भरी खबर है. शनिवार सुबह 24 और शाम को 34 रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं.
जिले में शनिवार को कुल 468 सैंपल लखनऊ लैब भेजे गए. इनमें से प्राप्त कुल 424 रिपोर्ट में से 421 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. वहीं लैब से 44 रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं. जिले में अभी भी 49 लोग संस्थागत क्वारंटाइन हैं.
डीएम ने सोलर पंप टेक्नीशियनों को दी काम की अनुमति
लॉकडाउन में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोलर पंप मैकेनिकों को काम करने की अनुमति के आदेश किए हैं. डीएम का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए सोलर मैकेनिक सोलर पंप और गड़बड़ियों को दूर करने के लिए जा सकते हैं. कुछ शर्तों के साथ सोलर मैकेनिकों को सैनिटाइजर, साबुन से हाथ धोने की अनिवार्यता रहेगी.
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें लोग
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह आरोग्य सेतु ऐप अपने एंड्रॉयड फोन में जरूर डाउनलोड करें. यह आपको कोरोना वायरस की स्थिति बताने में काम आता है. अगर आपके आसपास कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज होगा, तो यह आपको उससे सावधान भी करेगा. डीएम ने सभी अफसरों से कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाएं, ताकि कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके.