ETV Bharat / state

बेटे की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, मां की मौत...पढ़िए पूरी खबर

लखीमपुर खीरी में बेटे की बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग से मां की मौत हो गई. हर्ष फायरिंग का आरोपी चाचा फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बेटे की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, मां की मौत.
बेटे की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, मां की मौत.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:36 PM IST

लखीमपुर खीरीः बेटे की बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग में मां को गोली लग गई. आनन-फानन में मां को अस्पताल पहुंचाया गया वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हर्ष फायरिंग का आरोपी चाचा फरार है.

वारदात खीरी थाना इलाके के चक मदन गांव की है. यहां रहने वाले प्रदीप वर्मा के पांच वर्षीय बेटे का बर्थडे था. बच्चे के बर्थडे की खुशी में घर को गुब्बारों से सजाया गया था. रिश्तेदारों को बुलाया गया था.

इसी पार्टी में प्रदीप वर्मा का मौसेरा भाई जयराम निवासी सराय देवकली भी आया था. जैसे ही बच्चे का बर्थडे का केक काटा गया जयराम ने अपनी कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग कर दी. नशे में होने की वजह से एक गोली ऐसी चली जो बर्थडे ब्वाय की मां अनीता वर्मा (28) के सीने में धंस गई.

लखीमपुर खीरी पुलिस ने दर्ज कर लिया मुकदमा.


अनीता के गोली लगते ही घरवाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने अनीता वर्मा को मृत घोषित कर दिया. इस बारे में सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जयराम की तलाश पुलिस कर रही है. प्रदीप वर्मा की तहरीर पर खीरी थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी जयराम निवासी सराय देवकली अभी फरार है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर में बर्थडे गर्ल ने की हर्ष फाय़रिंग

मुज़फ्फरनगर : जिले में जन्मदिन के मौके पर एक बर्थडे गर्ल ने न केवल हवा में तमंचा लहराया बल्कि फाय़रिंग भी की. उसका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद हरकत में आई पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है.

मुजफ्फरनगर में बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

पहले वीडियो में युवती हवा में तमंचा लहराकर और फाय़रिंग करते हुए जश्न मना रही है. इसके बाद जैसे ही वह स्कूटी पर रखे केक को काटती है पीछे से एक शख्स तमंचे से फिर फायर कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वीडियो आठ दिसंबर का है. वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला युवक आकाश पुत्र अशोक है. वह हर्ष फायरिंग करने वाली युवती का चचेरा भाई बताया जा रहा है. सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने कहा कि मामले के प्रत्येक पहलू की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ये दोनों वीडियो मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला चौकीक्षेत्र गली नंबर तीन के बताए जा रहे हैं.

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी है. फायरिंग करने वाले युवक तथा युवती की पहचान की जा रही है. दोनों के विरुद्ध जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरीः बेटे की बर्थडे पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग में मां को गोली लग गई. आनन-फानन में मां को अस्पताल पहुंचाया गया वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हर्ष फायरिंग का आरोपी चाचा फरार है.

वारदात खीरी थाना इलाके के चक मदन गांव की है. यहां रहने वाले प्रदीप वर्मा के पांच वर्षीय बेटे का बर्थडे था. बच्चे के बर्थडे की खुशी में घर को गुब्बारों से सजाया गया था. रिश्तेदारों को बुलाया गया था.

इसी पार्टी में प्रदीप वर्मा का मौसेरा भाई जयराम निवासी सराय देवकली भी आया था. जैसे ही बच्चे का बर्थडे का केक काटा गया जयराम ने अपनी कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग कर दी. नशे में होने की वजह से एक गोली ऐसी चली जो बर्थडे ब्वाय की मां अनीता वर्मा (28) के सीने में धंस गई.

लखीमपुर खीरी पुलिस ने दर्ज कर लिया मुकदमा.


अनीता के गोली लगते ही घरवाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने अनीता वर्मा को मृत घोषित कर दिया. इस बारे में सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जयराम की तलाश पुलिस कर रही है. प्रदीप वर्मा की तहरीर पर खीरी थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी जयराम निवासी सराय देवकली अभी फरार है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर में बर्थडे गर्ल ने की हर्ष फाय़रिंग

मुज़फ्फरनगर : जिले में जन्मदिन के मौके पर एक बर्थडे गर्ल ने न केवल हवा में तमंचा लहराया बल्कि फाय़रिंग भी की. उसका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद हरकत में आई पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है.

मुजफ्फरनगर में बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

पहले वीडियो में युवती हवा में तमंचा लहराकर और फाय़रिंग करते हुए जश्न मना रही है. इसके बाद जैसे ही वह स्कूटी पर रखे केक को काटती है पीछे से एक शख्स तमंचे से फिर फायर कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वीडियो आठ दिसंबर का है. वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला युवक आकाश पुत्र अशोक है. वह हर्ष फायरिंग करने वाली युवती का चचेरा भाई बताया जा रहा है. सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने कहा कि मामले के प्रत्येक पहलू की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ये दोनों वीडियो मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला चौकीक्षेत्र गली नंबर तीन के बताए जा रहे हैं.

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी है. फायरिंग करने वाले युवक तथा युवती की पहचान की जा रही है. दोनों के विरुद्ध जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.