लखीमपुर खीरी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ( Governor Anandiben Patel) रविवार को लखीमपुर खीरी पहुंची. कलेक्ट्रेट सभागार में उनका स्वागत डीएम, एसपी और सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया. इस मौके पर राज्यपाल ने बीसी सखी पिंकी देवी एवं शबनम से संवाद किया. उन्होंने जाना कि उनके द्वारा कितना लेनदेन किया गया और उसके सापेक्ष उन्हें कितना कमीशन प्राप्त हुआ. वार्तालाप के दौरान पिंकी ने बताया कि उसका काम बहुत ही बेहतर चल रहा है.
इसके बाद उन्होंने तथास्तु एफपीओ प्रतिनिधि प्रहलाद वर्मा से संवाद किया. राज्यपाल के पूछने पर उन्होंने बताया कि 706 किसान उनके इस एफपीओ से जुड़े है. इसमें 256 महिला किसान शामिल हैं. सरकार से काफी सहायता मिली है. गेहूं के बीज तैयार करने में लगे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lkn-rajypal-in-kheri_20112022205009_2011f_1668957609_1089.jpg)
प्रगतिशील किसान यदुनंदन पुजारी ने बताया कि कृषि विविधीकरण का काम न केवल स्वयं करते हैं बल्कि लोगों को भी प्रशिक्षण देते हैं. प्रगतिशील किसान अचल मिश्रा ने गन्ने की खेती के बारे में अपने अनुभव बताएं. प्रगतिशील किसान कमलजीत ने केला, लीची उत्पादन में तकनीकी के इस्तेमाल की जानकारी दी. तपन कुमार विश्वास ने गो आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में बताया. राज्यपाल ने पांच प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी दी. उनके हाथों से चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने क्षय रोगियों के अभिभावकों को किट प्रदान की.
खीरी पर राज्यपाल ने जताई खुशी
वहीं, पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Pt. Deendayal Upadhyay Saraswati Vidya Mandir Inter College) यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड एवं सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज का संयुक्त मेघा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम राज्यपाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वह बोलीं कि खीरी आकर बहुत ही खुशी महसूस कर रही हूं. पिछले चार-पांच माह से प्रयास करती थी कि नेपाल सीमा पर बसे जनपद खीरी जाकर वहां के लोगों से मिलूं. किन्ही कारणों से ना आ सकी. उन्होंने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया. कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है. इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी उनकी प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lkn-rajypal-in-kheri_20112022205009_2011f_1668957609_1063.jpg)
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति, इक्कीसवीं सदी के भारत की नींव तैयार करने वाली है. इस नीति की सबसे बड़ी विशेषता एक मजबूत अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देना है. शिक्षकों को चाहे वह स्कूल के हो, कालेज के हो या विश्व विश्वविद्यालय स्तर के सभी को बाहर निकलकर गांव तक पहुचना होगा. गांवों को गोद लेना होगा. इसके अलावा उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि बेटियों के प्रति आपत्तिजनक प्रवृत्तियों से बचें. बच्चों को अच्छा इंसान बनाएं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (यूपी बोर्ड) के हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनिकेत प्रजापति, इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विनीत कुमार राजपूत को स्वर्ण पदक दिया. सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल में मेधावी छात्र प्रशांतदीप वर्मा एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र विनय पटेल को स्वर्ण पदक दिया.इसके अलावा सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की मेधावी छात्रा शैलजा दीक्षित एवं इंटरमीडिएट की मेधावी छात्रा अंजली सिंह कुशवाहा को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया. राज्यपाल की मौजूदगी में संगठन एवं विद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम में 107 मेधावी बच्चों को रजत पदक देकर सम्मानित किया. उन्होंने 18 सर्वश्रेष्ठ आचार्य एवं आचार्यों को सम्मानित किया. तीन नॉन टीचिंग स्टाफ एवं नौ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया. इसके अलावा यूपी एवं सीबीएसई बोर्ड को पहली ईट से मूर्त रूप देने में राजमिस्त्री रामदत्त को भी पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें- साउथ इंडिया के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जानिए समय