ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा का अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई थी. रविवार को पूर्व विधायक की मौत हो गई थी.

former mla nirvendra kumar mishra
पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा का अंतिम संस्कार.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:30 PM IST

लखीमपुर खीरी: पलिया इलाके में गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर मुन्ना भैया उर्फ निर्वेंद्र कुमार मिश्रा को हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी. गरीबों की आवाज बनने वाले पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा का अन्तिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

former mla nirvendra kumar mishra
पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा.

काफी समय तक चली परिवारीजनों और पुलिस प्रशासन की रस्साकसी के बीच दोपहर बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, पलिया विधायक रोमी साहनी समेत तमाम नेताओं और समर्थकों ने अश्रुपूरित नयनों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी. पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर विधायक को बैंड के साथ अंतिम विदाई दी. इससे पहले परिवारीजन सीओ समेत दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की रविवार को हुई थी मौत.
  • निघासन से तीन बार विधायक रहे हैं निर्वेंद्र कुमार मिश्रा.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक बताया गया मौत का कारण.
  • पूर्व विधायक की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर.

पलिया तहसील के तिरकोलिया गांव निवासी दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी से निघासन विधानसभा से विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की बुधवार को जमीनी विवाद में मौत हो गई थी. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पलिया निवासी कुछ लोगों पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया. मुकदमा भी दर्ज हुआ. रात में हुए पोस्टमार्टम में पूर्व विधायक की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया.

आईजी से लेकर एडीजी तक ने लखीमपुर खीरी में डेरा डाल दिया. आप नेता संजय सिंह रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो सियासी भूचाल शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर पूर्व विधायक की हत्या का ठीकरा फोड़ते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. वहीं जितिन प्रसाद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत बसपा नेता मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा.

सोमवार सुबह से ही पूर्व विधायक के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग आने लगे. पुलिस प्रशासन की तरफ से लखीमपुर खीरी में किसी बड़े सियासी लोगों के पहुंचने पर रोक लगाने के लिए नाकेबंदी कर दी गई. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की कई जगह पुलिस से हल्की कहासुनी भी हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत
पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में पूर्व विधायक की मौत की वजह हार्ट अटैक निकली है. उधर आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उनकी बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी. फिलहाल पूर्व विधायक की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है.

लखीमपुर खीरी: पलिया इलाके में गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर मुन्ना भैया उर्फ निर्वेंद्र कुमार मिश्रा को हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी. गरीबों की आवाज बनने वाले पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा का अन्तिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

former mla nirvendra kumar mishra
पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा.

काफी समय तक चली परिवारीजनों और पुलिस प्रशासन की रस्साकसी के बीच दोपहर बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, पलिया विधायक रोमी साहनी समेत तमाम नेताओं और समर्थकों ने अश्रुपूरित नयनों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी. पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर विधायक को बैंड के साथ अंतिम विदाई दी. इससे पहले परिवारीजन सीओ समेत दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की रविवार को हुई थी मौत.
  • निघासन से तीन बार विधायक रहे हैं निर्वेंद्र कुमार मिश्रा.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक बताया गया मौत का कारण.
  • पूर्व विधायक की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर.

पलिया तहसील के तिरकोलिया गांव निवासी दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी से निघासन विधानसभा से विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की बुधवार को जमीनी विवाद में मौत हो गई थी. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पलिया निवासी कुछ लोगों पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया. मुकदमा भी दर्ज हुआ. रात में हुए पोस्टमार्टम में पूर्व विधायक की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया.

आईजी से लेकर एडीजी तक ने लखीमपुर खीरी में डेरा डाल दिया. आप नेता संजय सिंह रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो सियासी भूचाल शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर पूर्व विधायक की हत्या का ठीकरा फोड़ते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. वहीं जितिन प्रसाद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत बसपा नेता मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा.

सोमवार सुबह से ही पूर्व विधायक के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग आने लगे. पुलिस प्रशासन की तरफ से लखीमपुर खीरी में किसी बड़े सियासी लोगों के पहुंचने पर रोक लगाने के लिए नाकेबंदी कर दी गई. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की कई जगह पुलिस से हल्की कहासुनी भी हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत
पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में पूर्व विधायक की मौत की वजह हार्ट अटैक निकली है. उधर आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उनकी बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी. फिलहाल पूर्व विधायक की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.