लखीमपुर खीरी : शाहजहांपुर के भारतीय जनता पार्टी के नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष की पोस्टर लगी कार से कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मैलानी थाना इलाके से चुनाव में बांटने के लिए यह शराब शाहजहांपुर ले जाई जा रही थी.
पकड़े गए चारों लोग शाहजहांपुर के सिंधौली के निवासी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
मैलानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में कच्ची शराब भरकर शाहजहांपुर ले जा रहे हैं. इस पर मैलानी पुलिस ने घेराबंदी कर मक्का गंज के पास कार को रोका. यूपी 80 AZ 2583 नम्बर की इस कार की चेकिंग करने पर पांच गैलन में कच्ची शराब बरामद हुई. कार में शाहजहांपुर से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह यादव का पोस्टर लगा है. कार में सवार चार लोग भानू सिंह, वीरेंद्र, हरसिंह और राजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि शाहजहांपुर में 29 अप्रैल को वोटिंग है. मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब ले जाया जा रहा था. फिलहाल चारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में चुनाव के पहले ही जीत गए दो प्रधान
मैलानी का शहसिया कॉलोनी है शराब का अड्डा
पुलिस को पता लगा है कि यह कच्ची शराब का जखीरा मैलानी थाना इलाके के ही साथिया कॉलोनी राजापुर से लाद कर ले जाई जा रही थी. पुलिस अब राजापुर में कच्ची शराब के सप्लायर के यहां पर छापा मारने की कार्रवाई की तैयारी में लगी है. इंस्पेक्टर मैलानी ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है. चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा.