लखीमपुर खीरी: अब लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होगा. बाजारों में उपलब्ध खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच करने के लिए अब चौराहे पर सरकारी वैन नि:शुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी. जिससे यह जानकारी होगी कि बाजारों में बेचा जा रहा, और हमारे द्वारा खरीदा जा रहा खाद्य पदार्थ कितना शुद्ध है.
मुफ्त में होगी खाद्य पदार्थों की जांच:
बुधवार से शहर में चार दिन के लिए त्योहार को ध्यान में रखते हुए फुड टेस्टिंग वैन चलाई जा रही है. शहर के अंदर सौजन्य चौराहा संकरा देवी चौराहा पर ये वैन पूरे दिन खड़ी रहेगी. इसमें कोई भी व्यक्ति आपने खाद्य पदार्थ को ले जाकर जांच करवा सकेगा. यह सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाई गई है. जो कि पूरे चार दिन जनपद में रहेगी. जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें-:लखीमपुर खीरी: सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंत्री अनुपमा जयसवाल ने किया सम्मानित
स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार ने चार दिन के लिए लखीमपुर खीरी में यह टेस्टिंग वैन भेजी है. जो शहर के दो मुख्य चौराहों पर मौजूद रहकर खाद्य पदार्थों की जांच करेगी. जिससे सही जानकारी मिलेगी कि जो आप लोग खा -पी रहे हैं वह सामग्री कैसी है वैन में डॉक्टर और खाद्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी.
-शैलेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी