लखीमपुर खीरीः जिले में पहली वैध कॉलोनी बनने जा रही. यह कॉलोनी शहर से सटी लाहौरी नगर ग्राम सभा में बनाई जाएगी. इसमें प्लॉट खरीदने वाले को बाकायदा चौड़ी सड़कें, पार्क, स्ट्रीट लाइट और पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी. सदर तहसील के एसडीएम अरुण कुमार सिंह की पहल पर जिले में पहली वैध कॉलोनी बनने जा रही है, जिसका लेआउट प्लान पास हो चुका है.
55 लाख की आबादी में वैध कॉलोनी नहीं
खीरी जिले में 55 लाख की आबादी में आजादी के बाद अब तक एक भी वैध कॉलोनी नहीं थी. योगी सरकार अब अवैध कॉलोनियों पर लगाम लगाने जा रही है. सदर तहसील में तैनात एसडीएम अरुण कुमार सिंह को प्रॉपर्टी डीलर्स से पता चला कि जिले में कोई भी वैध कॉलोनी है. जिला मुख्यालय समेत किसी भी तहसील में किसी भी कॉलोनी का ले-आउट पास नहीं हुआ. अभी तक बिना ले-आउट पास कराए ही प्रॉपर्टी डीलर जमीन खरीद कर प्लॉटिंग कर आम लोगों को भेज दे रहे थे.
अवैध कॉलोनियों को बसाने पर रोक
इन अनियोजित कॉलोनियों में पर्याप्त चौड़ी और पक्की सड़कें, पानी, बिजली और अन्य नागरिक सुविधाएं नहीं मिलती. एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने सदर तहसील में सभी प्रॉपर्टी डीलर्स पर अवैध कॉलोनियों को बसाने पर रोक लगा दी. साथ ही एसडीएम ने बिना लेआउट पास कराए कोई भी प्लाट की बिक्री व खरीद करने पर सख्ती की. इसका नतीजा यह हुआ कि अब प्रॉपर्टी डीलर्स ले-आउट पास कराने को आगे बढ़ने लगे हैं.
सदर तहसील के लाहौरी नगर में पहली जिले की वैध कॉलोनी विकसित की जाएगी. प्रॉपर्टी डीलर ईशान गुप्ता ने पहली वैध कॉलोनी पास कराई है. एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर पर हुई कार्रवाई के बाद अब प्रॉपर्टी डीलर लेआउट पास कराने के लिए आवेदन करने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: रेलवे कॉलोनी में मंदिर-मस्जिद एक साथ, लोगों को पढ़ा रहे साम्प्रदायिक सौहार्द का पाठ