ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में लगी आग, रसोइया की जलकर मौत - लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में लगी आग

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विकासखंड में स्थित सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में आग लगने से रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई. इलाज के लिए रसोइया की शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. हादसे में एक बच्चे के भी झुलसने की खबर है.

etv bharat
लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 1:18 PM IST

लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी विकासखंड में स्थित सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में आग लगने से रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई. इलाज के लिए रसोइया की शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. हादसे में एक बच्चे के भी हल्के झुलसने की खबर है. डॉक्टरों के मुताबिक. रसोइया करीब 90 फीसदी जल गई थी. इंस्पेक्टर मोहम्मदी ने बताया कि रसोइया को इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. सिलेंडर और गैस चूल्हे की सफाई करते वक्त अचानक आग लगने की जानकारी मिली है. मामले में बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि शनिवार की सुबह मोहम्मदी विकासखंड के सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में रसोइया अनीता देवी खाना बनाने के लिए आई थी. रसोई घर में सिलेंडर में लगा चूल्हा ठीक से नहीं चल रहा था. बताया जा रहा है कि अनीता देवी सिलेंडर की सफाई करने लगीं. इस दौरान सहयोग के लिए अनीता ने स्कूल में पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र अकरम को भी बुला लिया.

लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में आग लगने से रसोइया की मौत, मौके पर जुटे ग्रामीण

छात्र अकरम और रसोइया अनीता देवी गैस चूल्हे का बर्नर साफ कर जैसे ही माचिस लगाई. गैस लीकेज होने के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और किचन में सिलेंडर भीषण रूप से जलने लगा. विद्यालय में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने आनन-फानन में सिलेंडर को उठाकर बाहर फेंका पर अनीता देवी आग की चपेट में आ गई. उनकी साड़ी में आग लग गई और वो बुरी तरह जलने लगीं. वही अकरम ने भागकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन तारों में शार्ट-सर्किट से 40 बीघे फसल जलकर खाक, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

इंस्पेक्टर मोहम्मदी अम्बर सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और घायल रसोइया को सीएससी मोहम्मदी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में रसोइया अनीता की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद स्कूल स्टाफ डर की वजह से स्कूल छोड़कर भाग गया, जिसके बाद स्थानीय अभिभावकों ने भी घटना पर रोष जताया है. खीरी जिले के बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने घटना के बाद एबीएसए मोदी को तुरंत विद्यालय भेजा और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी विकासखंड में स्थित सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में आग लगने से रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई. इलाज के लिए रसोइया की शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. हादसे में एक बच्चे के भी हल्के झुलसने की खबर है. डॉक्टरों के मुताबिक. रसोइया करीब 90 फीसदी जल गई थी. इंस्पेक्टर मोहम्मदी ने बताया कि रसोइया को इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. सिलेंडर और गैस चूल्हे की सफाई करते वक्त अचानक आग लगने की जानकारी मिली है. मामले में बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि शनिवार की सुबह मोहम्मदी विकासखंड के सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में रसोइया अनीता देवी खाना बनाने के लिए आई थी. रसोई घर में सिलेंडर में लगा चूल्हा ठीक से नहीं चल रहा था. बताया जा रहा है कि अनीता देवी सिलेंडर की सफाई करने लगीं. इस दौरान सहयोग के लिए अनीता ने स्कूल में पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र अकरम को भी बुला लिया.

लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में आग लगने से रसोइया की मौत, मौके पर जुटे ग्रामीण

छात्र अकरम और रसोइया अनीता देवी गैस चूल्हे का बर्नर साफ कर जैसे ही माचिस लगाई. गैस लीकेज होने के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और किचन में सिलेंडर भीषण रूप से जलने लगा. विद्यालय में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने आनन-फानन में सिलेंडर को उठाकर बाहर फेंका पर अनीता देवी आग की चपेट में आ गई. उनकी साड़ी में आग लग गई और वो बुरी तरह जलने लगीं. वही अकरम ने भागकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन तारों में शार्ट-सर्किट से 40 बीघे फसल जलकर खाक, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

इंस्पेक्टर मोहम्मदी अम्बर सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और घायल रसोइया को सीएससी मोहम्मदी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में रसोइया अनीता की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद स्कूल स्टाफ डर की वजह से स्कूल छोड़कर भाग गया, जिसके बाद स्थानीय अभिभावकों ने भी घटना पर रोष जताया है. खीरी जिले के बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने घटना के बाद एबीएसए मोदी को तुरंत विद्यालय भेजा और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 2, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.