लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में एक कार में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. हादसा दुधवा टाइगर रिजर्व से निकले जंगल में NH-731 पर पेड़ से टकराने के बाद हुआ. पेड़ से कार की टक्कर होने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. फिलहाल पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद का रहने वाले है. वहीं मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
क्या है मामला
- दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी-भीरा रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई.
- पेड़ से टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी.
- राजस्थान के नम्बर वाली इस कार में दो लोग सवार थे.
- कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है.
- भीरा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.