ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार टूटने से खेत में उतरा करंट, किसान पिता-पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है, वहीं जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को घटना की जांच का आदेश दिया है.

करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:17 AM IST

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक किसान परिवार के दो लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है. लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत में गिर गया. जिससे खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में गुस्सा है.

जानकारी के अनुसार, जिले के मैगलगंज कोतवाली इलाके के जहांनपुर गांव में हुआ. यहां देवीबोझी निवासी लाली व उनका बेटा मनजीत सिंह शनिवार सुबह जहांननगर गांव के किनारे धान के रोपाई के लिए गए थे. पिता-पुत्र ने ठेके पर खेत ले रखा था. खेत में पानी भरकर खेत धान रोपाई के लिए तैयार कर रहे थे. लाली का बेटा मनजीत खेत के किनारे छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए तार को ठीक कर रहा था.

इसी दौरान तभी खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिर गया. जिससे तेज करंट लगने से मनजीत जलने लगा. मनजीत चिल्लाया तो पड़ोस में काम कर रहे पिता लाली उसे बचाने दौड़े. तार को छूते ही वो भी बुरी तरह करंट की चपेट में आ गए. जब तक की कोई कुछ समझ पाता पिता-पुत्र की तेज करंट से जलकर मौत हो गई.

पढ़ें- घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट, महिला की मौत

घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. खेत के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन लाइन की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति गुस्सा भी जाहिर किया. एक साथ दो लोंगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.


घटना की जानकारी पर एसडीएम मितौली डीके सिंह ने परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि परिवार अगर किसान है और जमीन है तो उसको कृषक दुर्घटना बीमा और अन्य आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी. डीएम ने बिजली विभाग को हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं.

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक किसान परिवार के दो लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है. लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत में गिर गया. जिससे खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में गुस्सा है.

जानकारी के अनुसार, जिले के मैगलगंज कोतवाली इलाके के जहांनपुर गांव में हुआ. यहां देवीबोझी निवासी लाली व उनका बेटा मनजीत सिंह शनिवार सुबह जहांननगर गांव के किनारे धान के रोपाई के लिए गए थे. पिता-पुत्र ने ठेके पर खेत ले रखा था. खेत में पानी भरकर खेत धान रोपाई के लिए तैयार कर रहे थे. लाली का बेटा मनजीत खेत के किनारे छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए तार को ठीक कर रहा था.

इसी दौरान तभी खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिर गया. जिससे तेज करंट लगने से मनजीत जलने लगा. मनजीत चिल्लाया तो पड़ोस में काम कर रहे पिता लाली उसे बचाने दौड़े. तार को छूते ही वो भी बुरी तरह करंट की चपेट में आ गए. जब तक की कोई कुछ समझ पाता पिता-पुत्र की तेज करंट से जलकर मौत हो गई.

पढ़ें- घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट, महिला की मौत

घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. खेत के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन लाइन की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति गुस्सा भी जाहिर किया. एक साथ दो लोंगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.


घटना की जानकारी पर एसडीएम मितौली डीके सिंह ने परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने कहा है कि परिवार अगर किसान है और जमीन है तो उसको कृषक दुर्घटना बीमा और अन्य आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी. डीएम ने बिजली विभाग को हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.