ETV Bharat / state

व्यापारी से विवाद के बाद किसान ने खुद को लगाई आग, गंभीर - मोहल्ला हिदायतनगर लखीमपुर खीरी

व्यापारी से विवाद के बाद लखीमपुर खीरी में एक किसान ने पेट्रोल छिड़कर खुद को कर आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसान का व्यापारी से ट्रैक्टर के कागजों को लेकर विवाद हुआ था.

आत्महत्या की कोशिश
आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:14 PM IST

लखीमपुर खीरी : व्यापारी से विवाद के बाद एक किसान ने आजमानी इंटरनेशनल स्कूल में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक किसान गंभीर रूप से झुलस चुका था. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर एएसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं.

घटना की जांच करती पुलिस.
घटना की जांच करती पुलिस.

ये है पूरा मामला

शहर के मोहल्ला हिदायतनगर में रहने वाले मो. वसीम (47 वर्ष) पुत्र इसहाक ने दो वर्ष पहले अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के मालिक विक्की अजमानी से एक पुराना ट्रैक्टर 3.75 लाख में खरीदा था. वसीम ने बताया कि विक्की अजमानी ने उसको ट्रैक्टर के कागज जाली दे दिए थे. कागजों पर दिया गया इंजन नंबर और चेसिस नंबर ट्रैक्टर के इंजन नंबर, चेसिस नंबर से मैच नहीं कर रहा है. इसको लेकर वसीम पिछले दो साल से विक्की अजमानी के चक्कर लगा रहा है. वह लगाता ट्रैक्टर के असली कागज मांग रहा था. वसीम ने बताया कि रविवार को उसको विक्की अजमानी ने अपने स्कूल में बुलाया था. दोपहर करीब दो बजे वह उनसे मिलने गया. वसीम ने ट्रैक्टर के असली कागज मांगें तो विक्की अजमानी और वसीम में विवाद हो गया.

इस विवाद से परेशान होकर वसीम ने अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में ही गेट के पास खुद पर पेट्रोल छि़ड़ककर आग लगा ली. पास में स्कूल का गार्ड और कुछ अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने आनन-फानन में वसीम के शरीर में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद झुलसे वसीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक साल से सीज है वसीम का ट्रैक्टर

वसीम ने बताया कि करीब एक साल पहले उसके ट्रैक्टर से खमरिया चौकी के पास एक छोटा एक्सीडेंट हो गया था. तब पुलिस ने उसके ट्रैक्टर को सीज कर दिया था. ट्रैक्टर खमरिया चौकी पर खड़ा है. एक्सीडेंट में उसका समझौता हो गया और वह सीज ट्रैक्टर छुड़वाने के लिए चौकी पहुंचा. उसने पुलिस को अपने ट्रैक्टर के कागज दिए तब उसे पता चला कि उसके कागज फर्जी हैं. फर्जी कागज होने के कारण वह अपना ट्रैक्टर छुड़वा नहीं पाया है. उसका ट्रैक्टर आज भी सीज है और खमरिया चौकी में खड़ा है.

ट्रैक्टर के कागजों को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा और दोषी का कड़ी कार्रवाई होगी.

-अरुण कुमार सिंह, एएसपी खीरी

लखीमपुर खीरी : व्यापारी से विवाद के बाद एक किसान ने आजमानी इंटरनेशनल स्कूल में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक किसान गंभीर रूप से झुलस चुका था. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर एएसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं.

घटना की जांच करती पुलिस.
घटना की जांच करती पुलिस.

ये है पूरा मामला

शहर के मोहल्ला हिदायतनगर में रहने वाले मो. वसीम (47 वर्ष) पुत्र इसहाक ने दो वर्ष पहले अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के मालिक विक्की अजमानी से एक पुराना ट्रैक्टर 3.75 लाख में खरीदा था. वसीम ने बताया कि विक्की अजमानी ने उसको ट्रैक्टर के कागज जाली दे दिए थे. कागजों पर दिया गया इंजन नंबर और चेसिस नंबर ट्रैक्टर के इंजन नंबर, चेसिस नंबर से मैच नहीं कर रहा है. इसको लेकर वसीम पिछले दो साल से विक्की अजमानी के चक्कर लगा रहा है. वह लगाता ट्रैक्टर के असली कागज मांग रहा था. वसीम ने बताया कि रविवार को उसको विक्की अजमानी ने अपने स्कूल में बुलाया था. दोपहर करीब दो बजे वह उनसे मिलने गया. वसीम ने ट्रैक्टर के असली कागज मांगें तो विक्की अजमानी और वसीम में विवाद हो गया.

इस विवाद से परेशान होकर वसीम ने अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में ही गेट के पास खुद पर पेट्रोल छि़ड़ककर आग लगा ली. पास में स्कूल का गार्ड और कुछ अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने आनन-फानन में वसीम के शरीर में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद झुलसे वसीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक साल से सीज है वसीम का ट्रैक्टर

वसीम ने बताया कि करीब एक साल पहले उसके ट्रैक्टर से खमरिया चौकी के पास एक छोटा एक्सीडेंट हो गया था. तब पुलिस ने उसके ट्रैक्टर को सीज कर दिया था. ट्रैक्टर खमरिया चौकी पर खड़ा है. एक्सीडेंट में उसका समझौता हो गया और वह सीज ट्रैक्टर छुड़वाने के लिए चौकी पहुंचा. उसने पुलिस को अपने ट्रैक्टर के कागज दिए तब उसे पता चला कि उसके कागज फर्जी हैं. फर्जी कागज होने के कारण वह अपना ट्रैक्टर छुड़वा नहीं पाया है. उसका ट्रैक्टर आज भी सीज है और खमरिया चौकी में खड़ा है.

ट्रैक्टर के कागजों को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा और दोषी का कड़ी कार्रवाई होगी.

-अरुण कुमार सिंह, एएसपी खीरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.