ETV Bharat / state

होली की मस्ती में सेल्फी ले रहा था डॉक्टर का बेटा, शारदा नदी में तीन दोस्तों संग डूबा - शारदा नहर

लखीमपुर जिले की शारदा नहर में होली के दिन एक युवक दोस्तों सहित डूब गया. दोस्तों को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया लेकिन युवक की तलाश जारी है.

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:46 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में होली के दिन एक प्रतिष्ठित डॉक्टर का बेटा सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में दोस्तों संग डूब गया. उसके दो दोस्तों को आसपास के लोगों ने बचा लिया पर डॉक्टर के बेटे का अभी पता नहीं लग सका है. वारदात खीरी थाना इलाके के सरेंचा साइफन के पास शारदा नहर की है. सीओ सिटी पूरे दलबल के साथ गोताखोरों के साथ डॉक्टर के बेटे की तलाश में हैं. सदर विधायक योगेश वर्मा भी तलाशी अभियान की प्रगति जानने नहर पर पहुंच गए हैं. देर शाम तक डॉक्टर पुत्र का कोई पता नहीं चल सका था.

इस तरह हुआ हादसा
शहर के प्रतिष्ठित डॉ. दिनेश दुआ मानसिक रोग विशेषज्ञ हैं. इनका छोटा बेटा इंजीनियर प्रखर दुआ, अपने बड़े भाई डॉक्टर प्रथम और कुछ दोस्तों के साथ सोमवार शाम करीब 4:30 बजे शारदा नहर पर होली के सेलिब्रेशन के लिए पहुंच गया. बहराइच रोड पर शारदा नहर की पटरी से प्रखर और उसके दोस्त सरेंचा साइफन पर पहुंच गए. बताते हैं प्रखर सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सब दोस्त नहर में नहाने उतरे थे. प्रखर नहर में बहने लगा तो उसके भाई प्रथम और दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की पर वो भी प्रखर के साथ डूबने लगे. तभी संयोग से आसपास के ग्रामीण आ गए. ग्रामीणों ने प्रथम और दोस्तों को तो बचा लिया पर प्रखर तेज बहाव में बह गया.

इसे भी पढ़ेंः होली के दिन छेड़छाड़ करने पर दो पक्षों में संघर्ष, महिलाओं समेत 11 घायल

पहुंचे अधिकारी
युवकों के घरवालों को खबर पता लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रखर की खोजबीन शुरू कर दी. सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आसपास की पड़ताल चल रही है. दोस्त बता रहे हैं कि सेल्फी लेने के चक्कर में पांव फिसलने से हादसे में नहर में बहने लगा. पड़ताल की जा रही है. खोजबीन जारी है. सदर विधायक और शहर के तमाम सभ्रांत व्यापारी डॉक्टर्स घटनास्थल पर बचाव अभियान और परिजनों को सांत्वना के लिए पहुंच रहे हैं. खबर लिखे जाने तक प्रखर का पता नहीं चल सका था.

लखीमपुर खीरीः जिले में होली के दिन एक प्रतिष्ठित डॉक्टर का बेटा सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में दोस्तों संग डूब गया. उसके दो दोस्तों को आसपास के लोगों ने बचा लिया पर डॉक्टर के बेटे का अभी पता नहीं लग सका है. वारदात खीरी थाना इलाके के सरेंचा साइफन के पास शारदा नहर की है. सीओ सिटी पूरे दलबल के साथ गोताखोरों के साथ डॉक्टर के बेटे की तलाश में हैं. सदर विधायक योगेश वर्मा भी तलाशी अभियान की प्रगति जानने नहर पर पहुंच गए हैं. देर शाम तक डॉक्टर पुत्र का कोई पता नहीं चल सका था.

इस तरह हुआ हादसा
शहर के प्रतिष्ठित डॉ. दिनेश दुआ मानसिक रोग विशेषज्ञ हैं. इनका छोटा बेटा इंजीनियर प्रखर दुआ, अपने बड़े भाई डॉक्टर प्रथम और कुछ दोस्तों के साथ सोमवार शाम करीब 4:30 बजे शारदा नहर पर होली के सेलिब्रेशन के लिए पहुंच गया. बहराइच रोड पर शारदा नहर की पटरी से प्रखर और उसके दोस्त सरेंचा साइफन पर पहुंच गए. बताते हैं प्रखर सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सब दोस्त नहर में नहाने उतरे थे. प्रखर नहर में बहने लगा तो उसके भाई प्रथम और दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की पर वो भी प्रखर के साथ डूबने लगे. तभी संयोग से आसपास के ग्रामीण आ गए. ग्रामीणों ने प्रथम और दोस्तों को तो बचा लिया पर प्रखर तेज बहाव में बह गया.

इसे भी पढ़ेंः होली के दिन छेड़छाड़ करने पर दो पक्षों में संघर्ष, महिलाओं समेत 11 घायल

पहुंचे अधिकारी
युवकों के घरवालों को खबर पता लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रखर की खोजबीन शुरू कर दी. सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आसपास की पड़ताल चल रही है. दोस्त बता रहे हैं कि सेल्फी लेने के चक्कर में पांव फिसलने से हादसे में नहर में बहने लगा. पड़ताल की जा रही है. खोजबीन जारी है. सदर विधायक और शहर के तमाम सभ्रांत व्यापारी डॉक्टर्स घटनास्थल पर बचाव अभियान और परिजनों को सांत्वना के लिए पहुंच रहे हैं. खबर लिखे जाने तक प्रखर का पता नहीं चल सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.