ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: डीएम ने रेस्तरां संचालकों के साथ की बैठक, कोरोना को लेकर किया सतर्क

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीएम ने रेस्तरां संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने संचालकों को रेस्तरां में साफ सफाई बरतने के निर्देश दिए और कोरोना से संबंधित जानकारियों को साझा किया.

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क
डीएम ने की बैठक

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रेस्तरां संचालकों के साथ बैठक की. डीएम ने रेस्तरां संचालकों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियातन साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. विकास भवन में आयोजित बैठक में सीएमओ और डीएम ने कोरोना के बारे में रेस्तरां संचालकों को जागरूक किया.

डीएम ने की बैठक.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रेस्टोरेंट संचालकों से कहा कि वह रेस्टोरेंटे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. एंट्रेंस पर लगे दरवाजे के हैंडल को रोज सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर या सोडियम हाइपोक्लोराइड से साफ कराएं. रेस्टोरेंटे के वाश बेसिन से तौलिया और साबुन हटा दें, इसकी जगह हैंड वॉस का इस्तेमाल करें और टिशू पेपर रखें.

कोरोना वायरस को कम्युनिटी बेस पर फैलने से रोकना है तो इसके लिए छोटी-छोटी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. सरकार से मिली एडवाइजरी के मुताबिक सभी रेस्टोरेंट्स में तौलिया और साबुन हटाने के निर्देश दिए गए हैं. रेस्टोरेंट में अगर ज्यादा भीड़ हो तो इसकी व्यवस्था भी संचालकों को खुद ही करनी होगी. रेस्टोरेंट में हर मेज से मेज की दूरी बढ़ानी होगी.

संचालकों को यह ध्यान रखना होगा कि खाँसी, जुखाम और बुखार पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें. टेबल पर कपड़ों के मेजपोश की जगह प्लास्टिक के मेजपोश लगवाएं.

सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कोरोना से बचाव के स्टीकर भी रेस्तरां संचालकों को उपलब्ध कराए. डीएम ने बताया कि संक्रमित या किसी विदेशी को देखे जाने पर हेल्पलाइन 05872252715, 05872252879 या 8009022200 नम्बर पर फोन कर सूचना दें.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: बादाम पर सुषमा जी की तस्वीर उकेर कर चित्रकार ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रेस्तरां संचालकों के साथ बैठक की. डीएम ने रेस्तरां संचालकों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियातन साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. विकास भवन में आयोजित बैठक में सीएमओ और डीएम ने कोरोना के बारे में रेस्तरां संचालकों को जागरूक किया.

डीएम ने की बैठक.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रेस्टोरेंट संचालकों से कहा कि वह रेस्टोरेंटे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. एंट्रेंस पर लगे दरवाजे के हैंडल को रोज सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर या सोडियम हाइपोक्लोराइड से साफ कराएं. रेस्टोरेंटे के वाश बेसिन से तौलिया और साबुन हटा दें, इसकी जगह हैंड वॉस का इस्तेमाल करें और टिशू पेपर रखें.

कोरोना वायरस को कम्युनिटी बेस पर फैलने से रोकना है तो इसके लिए छोटी-छोटी सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. सरकार से मिली एडवाइजरी के मुताबिक सभी रेस्टोरेंट्स में तौलिया और साबुन हटाने के निर्देश दिए गए हैं. रेस्टोरेंट में अगर ज्यादा भीड़ हो तो इसकी व्यवस्था भी संचालकों को खुद ही करनी होगी. रेस्टोरेंट में हर मेज से मेज की दूरी बढ़ानी होगी.

संचालकों को यह ध्यान रखना होगा कि खाँसी, जुखाम और बुखार पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें. टेबल पर कपड़ों के मेजपोश की जगह प्लास्टिक के मेजपोश लगवाएं.

सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कोरोना से बचाव के स्टीकर भी रेस्तरां संचालकों को उपलब्ध कराए. डीएम ने बताया कि संक्रमित या किसी विदेशी को देखे जाने पर हेल्पलाइन 05872252715, 05872252879 या 8009022200 नम्बर पर फोन कर सूचना दें.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: बादाम पर सुषमा जी की तस्वीर उकेर कर चित्रकार ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.