लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में चार सालों से कटान पीड़ित सड़कों के किनारे रह रहे हैं. सरकार आज तक उनके विस्थापन की व्यवस्था नहीं कर पाई. ईटीवी भारत ने इन गरीबों का दर्द जाना. वहीं जब डीएम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कटान पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास जल्द दिए जाएंगे.
चार साल और कई कहानियां
विस्थापन का दर्द झेल रही अल्लो का घर चार साल पहले आई बाढ़ में शारदा नदी में समा गया था. अल्लो तब से बेलरायां पनवाड़ी राजमार्ग के किनारे एक झोपड़ी में गुजर बसर कर रही हैं. खाने को भरपूर राशन नहीं है. किसी तरह दाल रोटी पर अपना गुजारा कर रही हैं. उनका कहना है कि चार साल हो गए सड़क पर रहते हुए. सरकार हर साल आश्वासन दे रही है कि रहने के लिए जगह मिल जाएगी. बस इसी आस में जिंदगी का एक-एक दिन कट रहा है.
असुरक्षा का डर
शैफुन्नीशा का दर्द भी अल्लो जैसा ही है. सर्वा गांव में पक्का मकान था पर शारदा नदी की बाढ़ और तेज लहरों ने चार साल पहले उनके मकान को अपने आगोश में ले लिया. उनका कहना है कि वह सड़क के किनारे छोटे-छोटे बच्चों को लिए पड़ी हैं. अब यहीं घर है यही दुआर है. बस हर वक्त यही डर सताता रहता है कि कोई आकर सड़क किनारे से भी न उजाड़ दे.
ये गांव आए हैं कटान की जद में
पलिया, गोला, लखीमपुर और धौरहरा तहसील के कोई न कोई गांव हर साल नदी कटान का दंश झेलते हैं. बेलरायां पनवारी राजमार्ग पर चार साल पहले कटान का दंश झेल रहीं उषा भार्गव अपनी जिंदगी की गाड़ी एक छोटी सी गुमटी से चला रही हैं. कहती हैं कि क्या करें, सड़क पर आ गए. अब बस आस ही है. न घर है न दुआर है.
पिछले चार सालों में घाघरा और शारदा ने लील लिए हैं इतने घर
पक्के मकान | 758 |
कच्चे मकान | 2432 |
झोपड़ी | 1653 |
पशुशाला | 211 |
पक्के मकान | 90 |
कच्चे मकान | 1531 |
झोपड़ी | 1414 |
पशुशाला | 173 |
पक्के मकान | 65 |
कच्चे मकान | 1715 |
झोपड़ी | 921 |
पशुशाला | 112 |
झोपड़ी | 1104 |
कच्चे मकान | 25 |
समस्या बड़ी है. चार साल हो गए सड़क किनारे पड़े. कुछ को जगह मिल गई थी, कुछ को नहीं मिल पाई. इनके बच्चों को, जानवरों को और सड़क पर गुजरने वालों को भी इन कटान पीड़ितों से खतरा बना रहता है. एक्सीडेंट हो जाते हैं.
-अभय यादव, ग्राम प्रधान, गुम फूलबेहड़ गांवयूपी के सीएम बाढ़ पीड़ितों के लिए संवेदनशील हैं. सबकी जिओ टैगिंग कराई जा चुकी है. कुछ को मुख्यमंत्री आवास दिए जा चुके हैं और कुछ रह गए हैं. उन्हें भी जल्द आवास उपलब्ध कराएंगे जाएंगे.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह,डीएम