ETV Bharat / state

लखीमपुर: डिजाइनर केक काट लोग सेलीब्रेट करेंगे कान्हा का हैप्पी बर्थडे - लखीमपुर खीरी में डिजायनर केक्स की धूम

पूरे देश में जन्माष्टमी महोत्सव के लिए तैयारी की जा रही हैं. वहीं लखीमपुर के ग्राहक भी इस बार कान्हा का जन्मदिन डिजाइनर केक काटकर मनाएंगे.

जन्माष्टमी महोत्सव पर डिजायनर केक की बढ़ी डिमांड
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 2:08 AM IST

लखीमपुर खीरी: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. बांके बिहारी मंदिर से लेकर नेपाल सीमा के खीरी जिले तक लोग अपने-अपने अंदाज में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बाजारों में इन दिनों डिजायनर केक्स की धूम है. लिहाजा बेकरी की दुकानों पर लोग केक खरीदने आ रहे है.

जन्माष्टमी महोत्सव पर डिजायनर केक की बढ़ी डिमांड


मटकी वाला केक, बंशी वाला केक, मोरपंखी और कलगी वाला केक. कान्हा के बर्थडे पर बाजार में एक से एक डिजायनर केक्स दुकानों पर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. ग्राहक इस बार कान्हा का जन्मदिन डिजायनर केक्स काटकर मनाएंगे. सभी लोग अच्छे से अच्छा केक घर ले जाना चाहते हैं.

हमने पहले से तैयारी कर रखी थी. लोगों की पसंद तेजी से बदल रही है. हर बार नई डिजाइन चाहते हैं और फ्लेवर भी. वैसे तो कई केक हमने ग्राहकों के लिए तैयार किए हैं पर मटकी से माखन गिरता हुआ केक की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है.
-पूजा सचदेवा, मालकिन, ब्रेड बास्केट बेकरी

लखीमपुर खीरी: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. बांके बिहारी मंदिर से लेकर नेपाल सीमा के खीरी जिले तक लोग अपने-अपने अंदाज में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बाजारों में इन दिनों डिजायनर केक्स की धूम है. लिहाजा बेकरी की दुकानों पर लोग केक खरीदने आ रहे है.

जन्माष्टमी महोत्सव पर डिजायनर केक की बढ़ी डिमांड


मटकी वाला केक, बंशी वाला केक, मोरपंखी और कलगी वाला केक. कान्हा के बर्थडे पर बाजार में एक से एक डिजायनर केक्स दुकानों पर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. ग्राहक इस बार कान्हा का जन्मदिन डिजायनर केक्स काटकर मनाएंगे. सभी लोग अच्छे से अच्छा केक घर ले जाना चाहते हैं.

हमने पहले से तैयारी कर रखी थी. लोगों की पसंद तेजी से बदल रही है. हर बार नई डिजाइन चाहते हैं और फ्लेवर भी. वैसे तो कई केक हमने ग्राहकों के लिए तैयार किए हैं पर मटकी से माखन गिरता हुआ केक की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है.
-पूजा सचदेवा, मालकिन, ब्रेड बास्केट बेकरी

Intro:लखीमपुर खीरी-देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम हैं। बाँके बिहारी मंदिर से लेकर नेपाल बॉर्डर के खीरी जिले तक लोग अपने अपने अंदाज में कान्हा के बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे। बाजार में इन दिनों डिजायनर केक्स की धूम है। बेकरी की दुकानों पर लोग केक्स खरीदने आ रहे।
मटकी वाला केक,बंशी वाला केक,मोरपंखी और कलगी वाला केक। कान्हा के बर्थडे पर बाजार में एक से एक डिजायनर केक्स दुनाकों पर ग्राहकों को लुभा रहे। एक से एक रँग। एक से एक डिजाइन। ग्राहक इस बार कान्हा का जन्मदिन डिजायनर केक्स काटकर मनाएंगे। खुशी का दिन है तो लोग भी फूल मस्ती और इंज्वाय के मूड में। सब अच्छे से अच्छा केक घर ले जाना चाहते हैं। आखिर कान्हा का जन्मदिन जो है। तो फिर मस्ती और इंज्वाय उत्साह में कंजूसी क्यों।
बाइट-उर्वशी(ग्राहक)
बाइट-स्वाति मिश्रा(ग्राहक)


Body:त्योहार दरसल खुशियों के लिए होते हैं। खुशियाँ जहाँ से मिले लोग इसको गँवाने को तैयार नहीं। जमाना बदल रहा है तो लोगों के त्योहारों को सेलिब्रेट करने के तरीके भी। अब केक लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा। सब इंज्वाय चाहते है। मजा चाहते हैं फुल मस्ती भी। आखिरकार कान्हा का बर्थडे है। जोरदार तरीके से सेलिब्रेट करना है। घरों में झाँकी सजी हैं। बाजार एक से एक रंगबिरंगी सजावटी चीजों से गुलजार हैं। मिठाई की दुकानों से ज्यादा बेकरीज पर भीड़ है। लोग केक्स खरीदने को उमड़ रहे। जन्माष्टमी है तो दुकानदारों ने भी खास तैयारी की है। ग्राहकों को लुभाने को एक से एक डिजायनर केक्स बाजार में हैं। स्ट्राबेरी,पाइन एप्पल,बटर स्कॉच,चॉकलेट,वनीला,कसाटा न जाने कितने फ्लेवर के केक बाजार में उपलब्ध हैं। ग्राहक भी इन केक्स को देख खरीदने में संकोच नहीं कर रहे।


Conclusion:शहर के ब्रेड बास्केट बेकरी की मालकिन पूजा कहती हैं हमने पहले से तैयारी कर रखी थी। लोगों की पसंद तेजी से बदल रही। हर बार नई डिजाइन चाहते हैं फ्लेवर भी। वैसे तो कई केक हमने ग्राहकों के लिए तैयार किए हैं पर मटकी से माखन गिरता हुआ केक की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही।
बाइट-पूजा सचदेवा(मालकिन ब्रेड बास्केट बेकरी)
फाइनल वीओ-बात जब खुशियों की हो त्योहार सेलिब्रेट करने की हो तो लोग खुशियों के आगे जेब पर भार भी भूल जाते। आखिर कान्हा का बर्थडे है। सेलिब्रेट तो फूल मस्ती के साथ करना है। वो भी डिजायनर केक्स के साथ।
लखीमपुर खीरी से प्रशान्त पाण्डेय की रिपोर्ट..
-------------
प्रशान्त पाण्डेय
9884152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.