ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में करंट लगने से हाथी की मौत - हाथी की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के पास खेत से गुजरे बिजली के तारों के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. दुधवा में घुमन्तु हाथियों का दल नेपाल से आकर इन दिनों रह रहा है.

करंट लगने से हाथी की मौत.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:54 PM IST

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज से सटे इलाके में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. यह हादसा दुधवा बफर जोन में हुआ है. हाथी की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब थी. दुधवा के एफडी संजय पाठक ने बताया कि हाथी का शव मिला है, जिसकी जांच की जा रही. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में हाथी की मौत करंट से होने की लग रही है.

करंट लगने से हाथी की मौत.

दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि-

  • जंगल से सटे गन्ने के खेत में ट्रांसफार्मर से लाइट गई हुई है.
  • बफर जोन के निषाद गांव के पास खेत से गुजरी बिजली के तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई.
  • ट्रांसफार्मर के खम्भे के पास हाथी का शव मिला.
  • आईवीआरआई के वेटनरी डॉक्टरों समेत पांच डॉक्टरों के पैनल से हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा.
  • दो साल पहले भी एक हाथी की करंट से मौत हो चुकी है.

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज से सटे इलाके में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. यह हादसा दुधवा बफर जोन में हुआ है. हाथी की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब थी. दुधवा के एफडी संजय पाठक ने बताया कि हाथी का शव मिला है, जिसकी जांच की जा रही. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में हाथी की मौत करंट से होने की लग रही है.

करंट लगने से हाथी की मौत.

दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि-

  • जंगल से सटे गन्ने के खेत में ट्रांसफार्मर से लाइट गई हुई है.
  • बफर जोन के निषाद गांव के पास खेत से गुजरी बिजली के तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई.
  • ट्रांसफार्मर के खम्भे के पास हाथी का शव मिला.
  • आईवीआरआई के वेटनरी डॉक्टरों समेत पांच डॉक्टरों के पैनल से हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा.
  • दो साल पहले भी एक हाथी की करंट से मौत हो चुकी है.
Intro:पीटीसी मोजो से add कर लीजिए।
लखीमपुर-दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज से सटे इलाके में करन्ट लगने से एक एक नर टस्कर हाथी की मौत हो गई। हादसा दुधवा बफर जोन में हुआ है। दुधवा के एफडी संजय पाठक ने बताया कि शव मिला है। जांच की जा रही। प्रथम दृष्टया मौत करन्ट से होने की लग रही है।

Body:दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के निषाद नगर गाँव के पास घोला के राजेंद्र प्रसाद के गन्ने के खेत से गुजरी बिजली के तारों से एक नर टस्कर हाथी की चपेट में आने से मौत हो गई। नर हाथी की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब है। दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि किसी फाउल प्ले होने की संभावना नहीं लग रही। जंगल से सटे गन्ने के खेत मे ट्रांसफार्मर से लाइट गई हुई है। इसी के खम्भे के पास हाथी का शव मिला है। ।मामले की जांच की जा रही। आईवीआरआई के वेटनरी डॉक्टरों समेत पाँच डॉक्टरों के पैनल से हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा। जिससे हाथी की मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Conclusion:आपको बता दें कि इसी इलाके में दो साल पहले भी एक हाथी की करन्ट से मौत हो चुकी है। दुधवा में घुमन्तु हाथियों का दल बेपाल से आकर इन दिनों रह रहा। ये नर टस्कर दल से अलग रह रहा था। जिसका शव मिला है।
पीटीसी
------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.