लखीमपुर खीरी: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शराब व्यापारी को गोली मार दी. घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
- शराब व्यापारी घनश्याम सक्सेना शराब गोदाम से बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे.
- रास्ते में बदमाशों ने घनश्याम की बाइक रोक ली और उन्हें गोली मार दी.
- बदमाश घनश्याम से बैग छीनकर फरार हो गए.
- घनश्याम ने बताया बैग में 7 लाख 75 हजार रुपये थे.
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह कोतवाली पुलिस सहित मौके पर पहुंची.
- पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर दी है.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: टीचर ने छात्र के साथ कुकर्म का किया प्रयास, गिरफ्तार
शराब ठेके पर कार्यरत दो कर्मी पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गये. घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
-पूनम, पुलिस अधीक्षक