लखीमपुर खीरी : जिले के मितौली इलाके में सोमवार को बेकाबू कार ने स्कूल से घर लौट रहे छात्र को रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. छात्र 13 साल का था. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मैगलगंज की तरफ से आ रही कार ने मारी टक्कर : गांव लोहागढ़ निवासी आशुतोष पुत्र मनोज आठवीं की छात्र था. वह नवोदय चिल्ड्रेंस एकेडमी में पढ़ता था. रोजाना की तरह सोमवार की सुबह नौ बजे वह स्कूल गया था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोपहर तीन बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था. लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर बड़ागांव तिराहे पर वह किसी का इंतजार करने के लिए सड़क के किनारे साइकिल रोककर खड़ा हो गया. कुछ ही देर में उसका एक अन्य साथी भी आ गया. इसी बीच मैगलगंज की तरफ से तेजी से आ रही वैगनआर कार यूपी 31 सीए 1239 ने आशुतोष को रौंद दिया. छात्र को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे लगे कूड़ेदान से टकरा गई.
पुलिस की गिरफ्त में चालक : हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे में घायल छात्र को एंबुलेंस की मदद से मितौली सीएचसी भिजवाया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. अपराध निरीक्षक मितौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कार को कब्जे में ले लिया गया है. कार चालक भी पुलिस हिरासत में है. क्षेत्राधिकारी मितौली सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. परिजनों से मंगलवार की सुबह तहरीर देने के लिए बोला गया है.
यह भी पढ़ें : चालक को आ गई झपकी, खंभे से भिड़ी कार, ससुराल के लिए विदा हुई दुल्हन पहुंच गई अस्पताल