लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते दिनों फिरौती के चक्कर में दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद दोनों ही मासूमों को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर एक गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस ने ग्रामीणों मदद से दोनों ही बच्चों को एक खेत से बरामद किया था. इस साथ ही परिजों की तहरीर पर मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही थी. वहीं, देर रात मुख्य आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूरा मामला उचौलिया थाना क्षेत्र के एकघरा गांव का है. यहां गांव से एक ऐसा मामला सामने आया कि जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. यहां गांव निवासी 4 साल के मासूम अनिकेत और 5 साल के अंकित को पैसे के लालच में राकेश और उसके बेटे नरवीर उर्फ बड़क्के ने अपहरण कर लिया था. साथ ही दोनों बच्चों को एक प्लास्टिक की बोरी में बांधकर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. आरोपियों ने दोनों ही मासूम बच्चों के हाथ और पैर भी बांध दिए थे. इसके साथ ही दोनों ही मासूम बच्चों के मुंह पर टैप लगा दिया था. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ग्रामीणों की मदद से दोनों ही बच्चों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने दोनों ही बच्चों को खेत से बरामद कर दिया. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी. आरोपियों ने पूछताछ में एक तीसरा नाम आरोपी अमित का बताया.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एकघरा गांव पहुंचकर अपहृत दोनों ही मासूम बच्चों से मुलाकात की. एसपी के गांव पहुंचते ही गांव के लोग एकत्र हो गए. परिजनों ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. एसपी ने मोहम्मदी सीओ अरविंद वर्मा को जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव और क्षेत्र के परिजनों में एक दहशत बनी हुई है. ऐसे अपराधियों के बाहर रहते मासूम बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे. मोहम्मदी सीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि बुधवार की देर रात अपहरण की साजिश में शामिल मुख्य आरोपी अमित से पुलिस की उचौलिया थाना क्षेत्र सेनौरिया तिराहे के पास मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढे़ें- फिरौती के लिए दो मासूमों का अपहरण, एक को बोरी में बांधकर डाला, दूसरे को खेत में छोड़ा