लखीमपुर खीरी: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध की मौत के रहस्य से पर्दा हट गया है. लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में अधेड़ कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. 55 वर्षीय मृतक की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. सीएमएस ने बताया कि जिले की 51 रिपोर्ट्स आई हैं. इनमें सभी निगेटिव हैं. डीएम शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि जांच रिपोर्ट से राहत की बात है. मृतक अधेड़ को निमोनिया की शिकायत थी. अब परिजनों से शव को दफनाने को लेकर वार्ता की जा रही. परिजन लेना चाहेंगे तो शव उनको सौंपा जाएगा.
लखीमपुर खीरी में जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजी वार्ड में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती निमोनिया के 55 वर्षीय मरीज की शनिवार को मौत हो गई थी. इसका सैंपल लखनऊ जांच के लिए शुक्रवार को भेजा गया था. रविवार सुबह मृतक के सैंपल की जांच रिपोर्ट सीएमओ को मिल गई है. जांच रिपोर्ट में मरीज कोरोना निगेटिव आया है.
बता दें कि पलिया तहसील के एक गांव निवासी 55 वर्षीय सिख अधेड़ की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी. पहले मरीज का इलाज भीरा के वनबीट अस्पताल में चल रहा था. मरीज की तबीयत बिगड़ने पर लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधेड़ के साथ इसकी पत्नी को भी आइसोलेट किया गया था. शनिवार को अधेड़ की अचानक मौत हो गई, तो पत्नी ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा भी किया.
मौत के बाद अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन भी सकते में आ गया था, लेकिन रविवार सुबह मृतक की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है, इससे जिले के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. सीएमएस डॉ. आरके अग्रवाल का कहना है कि परिजनों को सूचना दी जा रही. परिजन शव लेने को तैयार होंगे तो उन्हें सौंपा जाएगा. हमने शव को सरकार की कोविड 19 गाइडलाइन के मुताबिक सील किया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों से बात हो रही है. रिपोर्ट निगेटिव आना राहत की बात है. परिजन नहीं लेंगे तो हम शव को दफनाने की व्यवस्था करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में बन रही थी कच्ची शराब, अचानक लगी आग आधा दर्जन जले घर