लखीमपुर खीरी: जिले में छुट्टी को लेकर फेसबुक पर आत्महत्या जैसी गम्भीर पोस्ट डालना यूपी पुलिस के अफसरानों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. सिपाही भूप किशोर अवस्थी 2011 बैच के सिपाही हैं. वह इन दिनों सदर विधायक योगेश वर्मा के गनर के तौर पर कार्यरत हैं. उनके घर पर पत्नी और दो माह की बच्ची है. सिपाही भूप किशोर अवस्थी का कहना है कि उनके घर पर बच्ची की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. उनकी बच्ची बीमार है. उसने छुट्टी पर जाने के लिए अधिकारियों के पास आवेदन दिया था, लेकिन उनको छुट्टी नहीं मिली.
इसके बाद बुधवार की रात उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. इसमें उसने लिखा कि उनको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. जी करता है, वह अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार लें. यह पोस्ट फेसबुक पर पड़ते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में सिपाही भूप किशोर अवस्थी से बात की और समझाया. अधिकारियों ने भूप किशोर को दस दिनों की छुट्टी भी दे दी. वह गुरुवार की सुबह ही छुट्टी पर अपने घर चला गया.
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही अपनी घरेलू समस्याओं को लेकर परेशान था. तभी उसने फेसबुक पर पोस्ट किया. सिपाही से फोन पर बात की गई है. उसको जो छुट्टी चाहिए थी, वह दे दी गई है. एएसपी ने बताया कि सिपाही की छुट्टी लंबित नहीं थी. उसने 26 सितम्बर से छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन किया था. 26 से पहले उसको छुट्टी दे दी जाती, अगर उसको कोई समस्या थी तो अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी. अगर उसको तुरन्त घर जाना था तो तत्काल में छुट्टी के लिए आवेदन करता. उसको छुट्टी दी जाती.