ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में पिता की मौत के बाद बच्चे का वीडियाे वायरल, डिप्टी सीएम ने CMO से मांगी रिपाेर्ट - लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल

लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हाे गई थी. व्यक्ति के बेटे का एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. डिप्टी सीएम ने इस पर संज्ञान लिया है.

लखीमपुर खीरी में पिता की मौत पर बच्चे ने लगाए गंभीर आराेप.
लखीमपुर खीरी में पिता की मौत पर बच्चे ने लगाए गंभीर आराेप.
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:03 PM IST

लखीमपुर खीरी में पिता की मौत पर बच्चे ने लगाए गंभीर आराेप.

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में 17 मार्च काे किडनी की बीमारी से जूझ रहे एक व्यक्ति काे परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे. इस दौरान व्यक्ति की मौत हाे गई. पिता की मौत के बाद उसके बच्चे ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आराेप लगाया था. बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे गया था. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस पर संज्ञान लिया है.मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि सीएमओ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश भी प्रशासन को दिए गए हैं.

ओयल निवासी रामचंद्र पांडे काे किडनी की बीमारी थी. तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग 17 मार्च की रात काे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. रात काे 2 बजे जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर बेड नंबर 23 पर मरीज काे भर्ती किया गया था. अगले दिन सुबह मरीज की मौत हाे गई थी. रामचंद्र पांडे के बेटे आतिश पांडे ने अस्पताल में रो-रोकर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. किसी ने इसका वीडियाे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

वीडियो में बच्चे ने कहा था कि 'पिता की तबीयत खराब होने पर लाया गया था. ओयल गांव ज्यादा दूर नहीं है, पास में ही है. रात 2 बजे पिता काे बेड नंबर 23 पर एडमिट किया गया. इसके बाद डाक्टर देखने तक नहीं पहुंचे. सुबह मौत से 10 मिनट पहले डॉक्टर बोले कि अब इन्हें लेकर लखनऊ जाओ, बताइए 10 मिनट में कौन सी ट्रेन लखनऊ पहुंचा देती, अब मेरे पिता काे मुझे वापस करें'

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी संज्ञान में लिया. सीएमओ से रिपोर्ट मांगी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि इस मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं कुछ लोग पिता की मौत के बाद बच्चे के परिवार की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी में पिता की मौत पर बच्चे ने लगाए गंभीर आराेप.

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में 17 मार्च काे किडनी की बीमारी से जूझ रहे एक व्यक्ति काे परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे. इस दौरान व्यक्ति की मौत हाे गई. पिता की मौत के बाद उसके बच्चे ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आराेप लगाया था. बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे गया था. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस पर संज्ञान लिया है.मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि सीएमओ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश भी प्रशासन को दिए गए हैं.

ओयल निवासी रामचंद्र पांडे काे किडनी की बीमारी थी. तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग 17 मार्च की रात काे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. रात काे 2 बजे जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर बेड नंबर 23 पर मरीज काे भर्ती किया गया था. अगले दिन सुबह मरीज की मौत हाे गई थी. रामचंद्र पांडे के बेटे आतिश पांडे ने अस्पताल में रो-रोकर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. किसी ने इसका वीडियाे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

वीडियो में बच्चे ने कहा था कि 'पिता की तबीयत खराब होने पर लाया गया था. ओयल गांव ज्यादा दूर नहीं है, पास में ही है. रात 2 बजे पिता काे बेड नंबर 23 पर एडमिट किया गया. इसके बाद डाक्टर देखने तक नहीं पहुंचे. सुबह मौत से 10 मिनट पहले डॉक्टर बोले कि अब इन्हें लेकर लखनऊ जाओ, बताइए 10 मिनट में कौन सी ट्रेन लखनऊ पहुंचा देती, अब मेरे पिता काे मुझे वापस करें'

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी संज्ञान में लिया. सीएमओ से रिपोर्ट मांगी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि इस मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं कुछ लोग पिता की मौत के बाद बच्चे के परिवार की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.