ETV Bharat / state

लखीमपुर: देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा रावण, लगे जय श्रीराम के जयकारे - lakhimpur 2019 dussehra news

लखीमपुर खीरी में 155वीं रामलीला में रावण दहन के मौके पर रावण का पुतला जलाया गया. जिले में ऐतिहासिक रामलीला के बाद विजयादशमी के दिन से दीपावली तक चलने वाला मेला भी शुरु हो गया.

देखते ही देखते धू धू कर जल उठा रावण
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:35 PM IST

लखीमपुर: जिले में 155वीं रामलीला में रावण दहन का आयोजन किया गया. राम ने रावण को तीर मारा और रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा. बुराई पर अच्छाई की जीत पर वहां उपस्थित हजारों लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. जिले में ऐतिहासिक रामलीला के बाद, विजयादशमी के दिन से दीपावली तक चलने वाले मेले की भी शुरुआत हो गयी.

देखते ही देखते धू धू कर जल उठा रावण
रामलीला के बाद दिवाली तक चलने वाले मेले का आयोजन
खीरी जिले की ऐतिहासिक रामलीला में विजयादशमी के पर्व पर रावण वध का मंचन किया गया, जिसमें राम रावण की सेनाएं आमने-सामने थीं. दोनों में जमकर युद्ध हुआ. राम की तरफ से वानर सेना तो रावण की तरफ से राक्षसों की सेना ने वार किया. हजारों लोग रामलीला के मंचन को देखने उमड़े थे. इस मौके पर हर वर्ग, हर धर्म के लगभग हजारों की संख्या में लोग रावण वध देखने दूर दूर से आये थे.

लखीमपुर: जिले में 155वीं रामलीला में रावण दहन का आयोजन किया गया. राम ने रावण को तीर मारा और रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा. बुराई पर अच्छाई की जीत पर वहां उपस्थित हजारों लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. जिले में ऐतिहासिक रामलीला के बाद, विजयादशमी के दिन से दीपावली तक चलने वाले मेले की भी शुरुआत हो गयी.

देखते ही देखते धू धू कर जल उठा रावण
रामलीला के बाद दिवाली तक चलने वाले मेले का आयोजन
खीरी जिले की ऐतिहासिक रामलीला में विजयादशमी के पर्व पर रावण वध का मंचन किया गया, जिसमें राम रावण की सेनाएं आमने-सामने थीं. दोनों में जमकर युद्ध हुआ. राम की तरफ से वानर सेना तो रावण की तरफ से राक्षसों की सेना ने वार किया. हजारों लोग रामलीला के मंचन को देखने उमड़े थे. इस मौके पर हर वर्ग, हर धर्म के लगभग हजारों की संख्या में लोग रावण वध देखने दूर दूर से आये थे.
Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में 155 वीं रामलीला में रावण धू-धू करके जल गया। राम ने रावण को तीर मारा और रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा। बुराई पर एक बार फिर अच्छाई की जीत हुई। हजारों लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।
खीरी जिले की ऐतिहासिक रामलीला में आज रावण वध का मंचन हुआ।



Body:राम रावण की सेनाएं आमने-सामने थी। दोनों में जमकर युद्ध हुआ।
राम की तरफ से बानर सेना तो रावण की तरफ से राक्षसों की।
हजारों लोग रामलीला को देखने उमड़े थे। हर वर्ग हर धर्म के लोग रावण वध देखने आया था।



Conclusion:राम रावण के तीर मारा और रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा।
हजारों लोग जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे। बुराई पर एक बार फिर अच्छाई की जीत हो गई।
खीरी जिले में लखीमपुर की ऐतिहासिक रामलीला के बाद आज से दीपावली तक चलने वाला मेला भी शुरु हो गया।
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.